Amit Shah High Level Meeting: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) से जुड़े कई मुद्दों पर आला अधिकारियो के साथ बैठ उच्च स्तरीय बैठक (High Level Meeting) करेंगे. ये हाई लेवल मीटिंग (High Level Meeting) आज दोपहर 3 बजे बुलाई गई है. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा की जानी है और समीक्षा की जानी है. जानकारी के मुताबिक बैठक हाईब्रीड मोड में आयोजित की जाएगी.
बैठक में आला अधिकारी होंगे शामिल
केंद्रीय गृहमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली हाईलेवल बैठक में गृह मंत्रालय (Home Ministry) के आला अधिकारी समेत एलजी, सिविल के शीर्ष अधिकारी और पुलिस प्रशासन व तमाम सुरक्षा एजेंसियो के अधिकारी शिरकत करेंगे. इस दौरान जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था व चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी और साथ ही समीक्षा किए जाने की संभावना है. वहीं सुरक्षा, विकास कार्यों की समीक्षा भी मीटिंग के दौरान किए जाने की संभावना है.
सीमा पार से हो रही घुसपैठ को लेकर भी होगी चर्चा
गौरतलब है कि आए दिन जम्मू-कश्मीर में लगातार सीमा पार से घुसपैठ होने की खबर आ रही है. हाल ही मे सुरक्षा बल द्वारा एक आतंकी भी पकड़ा गया है जिसने पाक के नापाक इरादों का खुलासा भी किया और बताया कि उसे भारतीय फौज पर हमला करने के लिए भेजा गया था. ऐसे में इस अहम मुद्दे को लेकर भी हाई लेवल मीटिंग के दौरान चर्चा होगी. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा तमाम अधिकारियो के साथ सलाह कर कई जरूरी फैसले लिए जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें