Lok Sabha Elections 2024: 'खो न जाए भिंडी बाजार का वोटबैंक, इसलिए नहीं गए राम मंदिर', अमित शाह का I.N.D.I.A अलायंस पर निशाना
Lok Sabha Elections 2024: पालघर में एक चुनावी रैली के दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे समेत विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विपक्षी नेताओं से राम मंदिर न जानें की वजह भी बताई.
Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के पालघर में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि 10 साल तक सोनिया-मनमोहन ने सरकार चलाई और इनकी खिचड़ी अलायंस (इंडी अलायंस) ने 12 लाख के घपले-घोटाले, भ्रष्टाचार किए.
अमित शाह ने सभा के दौरान कहा, ''ये चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. ये चुनाव, देश के विकास को तीन गुना गति से आगे बढ़ाने का चुनाव है. ये चुनाव, भारत को दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है. I.N.D.I.A अलायंस का एक ही काम है, सुबह-शाम मोदी को गाली देना, लेकिन I.N.D.I.A अलायंस का नेता कौन है, इनको पता नहीं.''
अमित शाह ने I.N.D.I.A अलायंस पर साधा निशाना
पालघर में अमित शाह ने कहा, ''राहुल बाबा, शरद पवार, उद्धव ठाकरे को प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण मिला, लेकिन वे वहां नहीं गए क्योंकि उन्हें 'भिंडी बाजार' के अपने वोट बैंक का डर है. एकनाथ शिंदे अपने मंत्रिमंडल के साथ वहां गए और पूरे राज्य के लिए आशीर्वाद लिया, क्योंकि हम किसी से नहीं डरते हैं.''
#WATCH | Addressing a public meeting in Maharashtra's Palghar, Union Home Minister Amit Shah says, "Rahul Baba', Sharad Pawar, Uddhav Thackeray got the invitation for Pran Pratishtha but didn't go there as they fear their vote bank of 'Bhindi Bazar'. Eknath Shinde along with his… pic.twitter.com/JzUMGHiqSA
— ANI (@ANI) May 13, 2024
अमित शाह ने Pok के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा
अमित शाह ने मणिशंकर अय्यर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती हैं कि Pok की बात मत करो, क्योंकि पाकिस्तान के पास एटम बम है. मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि पाकिस्तान को सम्मान दो, Pok मत मांगो. राहुल बाबा, डरना है तो आप डरो, हम नहीं डरने वाले, क्योंकि हम बीजेपी वाले हैं. नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं, Pok हमारा है और हमारा ही रहेगा.
यह भी पढ़ें- Amit Shah on PM Modi: 2029 में कौन होगा बीजेपी से प्रधानमंत्री पद का दावेदार? गृहमंत्री अमित शाह ने बता दिया साफ-साफ