Amit Shah attack Rahul Gandhi: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोमवार (1, जुलाई) को चर्चा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शामिल हुए. इस दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जो अपने आपको हिंदू कहते हैं, वो 24 घंटे हिंसा और नफरत की बातें करते हैं. राहुल गांधी के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपत्ति जताई. गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता से हिंदू समाज को हिंसक बताने पर उनसे माफी मांगने की मांग की.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी के बयान पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि करोड़ों लोग अपने आपको गर्व से हिंदू कहते हैं. हिंसा की भावना को धर्म के साथ जोड़ना गलत है और राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, ''अभय मुद्रा कांग्रेस का प्रतीक है. अभय मुद्रा निर्भयता का संकेत है, आश्वासन और सुरक्षा का संकेत है, जो भय को दूर करता है और हिंदू, इस्लाम, सिख धर्म, बौद्ध धर्म और अन्य भारतीय धर्मों में दैवीय सुरक्षा और आनंद प्रदान करता है. हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय खत्म करने की बात की है, लेकिन जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, नफरत, असत्य की बात करते हैं. हर धर्म में कहा गया है कि डरो मत. गुरु नानक देव, जीसस क्राइस्ट, भगवान बुद्ध, भगवान महावीर. सभी की तस्वीर में आपको अभय मुद्रा नजर आएगी. वे सभी कहते हैं कि डरो मत और डराओ मत.''
राहुल गांधी के बयान पर अमित शाह ने जताई आपत्ति
वहीं, राहुल गांधी के बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया. अमित शाह ने राहुल गांधी के भाषण के दौरान बीच-बीच में कई बार खड़े होकर सदन में झूठ और गलत बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सदन झूठ बोलने की जगह नहीं है. अमित शाह ने राहुल गांधी से सदन, अग्निवीरों, हिंदू समाज और देश से माफी मांगने की मांग की.
अमित शाह ने की माफी मांगने की मांग
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "विपक्ष के नेता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वो हिंसा की बात करते हैं और हिंसा करते हैं. शायद वे नहीं जानते कि इस देश में करोड़ों लोग गर्व से खुद को हिंदू कहते हैं. हिंसा को किसी भी धर्म से जोड़ना गलत है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए.''
स्पीकर ने दिया राहुल गांधी को निर्देश
राहुल गांधी के भाषण के समाप्त होने के बाद एक बार फिर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खड़े होकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से यह मांग की कि वह नियमों के मुताबिक राहुल गांधी से अपने भाषण को सत्यापित करने को कहें क्योंकि कई मंत्रियों ने कहा है कि राहुल गांधी के भाषण में सही तथ्य नहीं हैं. स्पीकर ने राहुल गांधी को अपने भाषण को सत्यापित करने का निर्देश भी दिया.