UP Election 2022: अमित शाह के 'डोर टू डोर' कैंपेन के दौरान भीड़ बनी मुसीबत का सबब, रोकना पड़ा प्रचार
Amit Shah Door To Door Campaign: देवबंद में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को 'डोर टू डोर' कैंपेन के दौरान भारी भीड़ की वजह से अपना प्रचार अभियान रोकना पड़ गया.
UP Assembly Election 2022: कोरोना महामारी के बीच यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों का प्रचार अभियान तेजी से जारी है. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को 'डोर टू डोर' कैंपेन के दौरान भारी भीड़ की वजह से अपना प्रचार अभियान रोकना पड़ गया. सहारनपुर के देवबंद में घर घर सम्पर्क अभियान (Door To Door Campaign) के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने ज़्यादा भीड़ इकट्ठी होने की वजह से प्रचार अभियान को बीच में ही ख़त्म कर दिया. जनसम्पर्क कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अमित शाह वहां से रवाना हो गए. दरअसल भारी भीड़ की वजह से कोविड नियमों का उल्लंघन हो रहा था.
अमित शाह के 'डोर टू डोर' कैंपेन में भीड़ बनी मुसीबत
यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह देवबंद (Deoband) की गलियों में जनसंपर्क करने के लिए पहुंचे थे. अपनी पार्टी के लिए वोट मांग रहे थे. गली में लोग बीजेपी के लहराते झंडे, जय श्री राम, भारत माता की जय के नारों के बीच गृहमंत्री हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन करते रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिखाई दे रहा था. देवबंद में जनसंपर्क अभियान के दौरान अमित शाह ने पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की. इस दौरान वो गलियों, घरों और दुकानों में लोगों से मिलकर उनका अभिवादन किया. डोर-टू डोर कैंपेन के दौरान भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई जिसके बाद प्रचार अभियान को रोकना पड़ गया.
अमित शाह ने बंद किया 'डोर टू डोर' कैंपेन
सहारनपुर के IIMT कॉलेज में अमित शाह ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से कई दिशा निर्देशों का पालन हम सभी को करना है. उन्होंने कहा कि भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की वजह से हमें देवबंद और मुजफ्फरनगर में अपना कार्यक्रम रोकना पड़ा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने डोर टू डोर कैंपेन में मेरा इंतजार किया है उन सभी के लिए मैं खेद जताता हूं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को डाला जाएगा.