Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) से पार्टी के कोर समूह के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में संगठन से जुड़े मुद्दों और केंद्रशासित प्रदेश की राजनीतिक स्थिति को लेकर चर्चा की गई.


जानकारी के अनुसार अमित शाह ने नेताओं से पूर्ववर्ती राज्य के दोनों हिस्सों में संगठन को और मजबूत बनाने के लिए प्रयास करने को कहा है. बताया जा रहा है कि केंद्रशासित प्रदेश में जारी मतदाता सूची संशोधन कवायद के पूरा होने के बाद विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. हालांकि सूत्रों ने इस साल चुनाव होने की संभावना से इनकार किया है.


कई वरिष्ठ नेता हुई शामिल


बैठक में जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के अलावा देवेंद्र सिंह राणा, सांसद जुगल किशोर और शक्ति राज परिहार सहित अन्य नेता शामिल हुए. केंद्रशासित प्रदेश में पार्टी मामलों के प्रभारी बीजेपी महासचिव तरुण चुग और सह-प्रभारी आशीष सूद भी इस बैठक में शामिल हुए.


पूर्व निर्धारित थी बैठक


बीजेपी (BJP) की यह बैठक ऐसे दिन हुई है जब कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने पार्टी छोड़ दी, वह जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रहने वाले हैं. हालांकि बीजेपी सूत्रों ने कहा कि यह बैठक पूर्व निर्धारित थी. बीजेपी नेताओं ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन कवायद के बाद राजनीतिक स्थिति और पार्टी संगठन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी शुक्रवार को शाह के साथ बैठक की.


इसे भी पढ़ेंः
Jammu and Kashmir: उरी में मारे गए 3 पाकिस्तानी आतंकियों के पास से मिली चीनी M-16 राइफल


सीएम केजरीवाल का BJP पर निशाना, 'शहर में एक सीरियल किलर है, जो एक के बाद एक सरकार का मर्डर किए जा रहा है'