Amit Shah in Gujarat: अमित शाह बोले- 'अब राज्यों के सभी गावों में बिजली, युवाओं को आइसक्रीम की दुकान खोलने का अधिकार'
Amit Shah in Gujarat: अमित शाह ने कहा- जब तक व्यक्ति का विकास नहीं होता, तब तक गांव का विकास नहीं हो सकता है. जब तक क्षेत्र का विकास नहीं होता, तब तक गांव का विकास नहीं हो सकता है.
![Amit Shah in Gujarat: अमित शाह बोले- 'अब राज्यों के सभी गावों में बिजली, युवाओं को आइसक्रीम की दुकान खोलने का अधिकार' Amit Shah in Gujarat: Amit Shah addresses 41st convocation of Institute of Rural Management Anand Amit Shah in Gujarat: अमित शाह बोले- 'अब राज्यों के सभी गावों में बिजली, युवाओं को आइसक्रीम की दुकान खोलने का अधिकार'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/acfd4c39efc6a6ecdfdec5823008b2d1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
41st convocation of Institute of Rural Management Anand in Gujarat: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने गृहराज्य गुजरात के दौरे पर हैं. आज उन्होंने ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आनंद के 41वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक व्यक्ति का विकास नहीं होता, तब तक गांव का विकास नहीं हो सकता है. जब तक क्षेत्र का विकास नहीं होता, तब तक गांव का विकास नहीं हो सकता है. व्यक्ति के जीवन को सुविधापूर्ण बनाना, क्षेत्र और गांव का विकास करना तब जाकर ग्रामीण विकास की ये कल्पना पूरी होती है.
कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा, ''देश के ग्रामीण विकास को गति देना, देश के अर्थतंत्र में ग्रामीण विकास को कंट्रीब्यूटर बनाना और ग्रामीण विकास के माध्यम से गांव में रहते हुए हर व्यक्ति को समृद्धि की ओर ले जाना, ये किए बगैर देश कभी आत्मनिर्भर नहीं हो सकता है. आज आप लोग समाज जीवन में यहां से शिक्षित होकर जा रहे हैं. अच्छा जीवन जीने का आपको अधिकार है, मगर उसके साथ-साथ कुछ समय उनके लिए भी निकालना जिनके लिए अभी भी अच्छा जीवन स्वप्न है, जिनके लिए अभी भी शिक्षा एक स्वप्न है. अपने साथ-साथ उनका भी विचार करिएगा.''
क्या गांव के युवाओं को आइसक्रीम की दुकान खोलने का अधिकार नहीं?- अमित शाह
अमित शाह ने कहा, ''ग्रामीण विकास का पहलू है गांव को सुविधायुक्त बनाना. इसके लिए गांव की दूर-दराज से कनेक्टिविटी ज़रूरी है. गांव में बिजली नहीं थी, एक आइसक्रीम की दुकान किसी को खोलनी है तो वो नहीं खोल सकता. क्या गांव के युवाओं को आइसक्रीम की दुकान खोलने का अधिकार नहीं है?''
ग्रामीण विकास का पहलू है गांव को सुविधायुक्त बनाना। इसके लिए गांव की दूर-दराज से कनेक्टिविटी ज़रूरी है। गांव में बिजली नहीं थी, एक आइसक्रीम की दुकान किसी को खोलनी है तो वो नहीं खोल सकता। क्या गांव के युवाओं को आइसक्रीम की दुकान खोलने का अधिकार नहीं है?: गृह मंत्री अमित शाह,गुजरात pic.twitter.com/5wcwBTfQNU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2022
जब तक व्यक्ति का विकास नहीं होता, गांव का विकास नहीं हो सकता है- अमित शाह
अमित शाह ने आगे कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण विकास के लिए एक संपूर्ण ग्रामीण विकास कैसे हो सकता है इसकी कल्पना देश और दुनिया के सामने रखने का काम किया है. जब तक व्यक्ति का विकास नहीं होता, तब तक गांव का विकास नहीं हो सकता है. जब तक क्षेत्र का विकास नहीं होता, तब तक गांव का विकास नहीं हो सकता है. व्यक्ति के जीवन को सुविधापूर्ण बनाना, क्षेत्र और गांव का विकास करना तब जाकर ग्रामीण विकास की ये कल्पना पूरी होती है.''
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने हर घर में बिजली, शौचालय पहुंचाने का काम किया है. मोदी सरकार देश के हर घर में नल से स्वच्छ जल पहुंचाने का काम कर रही है. व्यक्ति, गांव और क्षेत्र के विकास के लिए मोदी सरकार ने 8 साल से तक बहुत कुछ काम किया है. मोदी जी ने 8 साल में देश के हर कोने-कोने में करोड़ों लोगों के बैंक खाते खुलवाएं.
यह भी पढ़ें-
Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर पर चला बुलडोजर, भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद
P Chidambaram: 5 ट्रिलियन डॉलर GDP के लक्ष्य पर पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ली चुटकी, बताया शिफ्टिंग गोलपोस्ट का मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)