(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'टेररिज्म पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई, पूरी चेन को खत्म किया', जम्मू-कश्मीर में बोले अमित शाह
Amit Shah in Jammu-Kashmir: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने आतंकवाद का महिमामंडन करने वाली पूरी चेन को कठोरता के साथ समाप्त करने का काम किया है.
Amit Shah Visit Jammu Kashmir: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस का नाम लिए बिना निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तीन परिवारों की सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं किया.
गृह मंत्री अमित साह ने जम्मू में विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में कहा, '3 परिवारों के शासन ने जम्मू-कश्मीर को विकास के मामले में देश से पीछे छोड़ दिया. साल 2014 के बाद से नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विकास के मामले में आज लगभग सभी राज्यों के बराबर लाने का काम किया है.
साथ ही यह भी बताया कि इन तीन परिवारों ने यहां अलगाववाद की राजनीति को बढ़ावा देने का काम किया है. उन्होंने दावा भी किया कि जम्मू-कश्मीर में अब पत्थरबाजी नहीं हो रही क्योंकि कठोरता के साथ विकास के रास्ते पर नरेंद्र मोदी की सरकार आगे बढ़ रही है. हमने युवाओं को रोजगार देने का भी काम किया है.'
आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने आतंकवाद का महिमामंडन करने वाली पूरी चेन को कठोरता के साथ समाप्त करने का काम किया है. आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है, जो भी इनके प्रशंसक प्रशासन में बैठे थे उन्हें चिन्हित कर निकालने का काम भी किया है. उन्होंने बताया कि हम सिर्फ वादे करने वाले लोग नहीं हैं. हम भ्रष्टाचार और आतंकवाद को समाप्त करना चाहते हैं. आगे अमित शाह ने जानकारी दी कि 42 हजार लोगों की जान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के कारण गई.
3 परिवारों के शासन ने जम्मू-कश्मीर को विकास के मामले में देश से पीछे छोड़ दिया। 2014 के बाद PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर को विकास के मामले में आज लगभग सभी राज्यों के बारबर लाने का काम किया है: जम्मू में विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/ey6S8nFQEk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2022
किनको मिलेगा अधिकार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि अनुच्छेद 370 और 35A हटाने से जम्मू-कश्मीर के पिछड़े, आदिवासियों और पहाड़ियों को अधिकार मिलने वाला है. साथ ही आज की स्थितियां पहले के मुकाबले पूरी तरह से अलग हो गई है. उन्होंने कहा कि आज की ये रैली, ये मोदी-मोदी के नारे, उन लोगों के लिए जवाब है, जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा तो आग लग जाएगी,
यह भी पढ़ें-