Amit Shah Speech: केंद्रीय मंत्री अमित शाह शुक्रवार (7 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी पहुंचे. यहां उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adidtyanath) के साथ कौशांबी महोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे. उद्घाटन समारोह के बाद संबोधन में अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.


अमित शाह ने कहा, सपा, बसपा और कांग्रेस का यहां सूपड़ा साफ करके मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया. फिर यहां मोदीजी ने योगीजी को मुख्यमंत्री बनाया. 2024 में यूपी क्या करेगा, मैं पूछने आया हूं. मैं मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प लेकर आया हूं.


शाह बोले- देश के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ


कल ही संसद समाप्त हुई. आजादी के बाद इतिहास में कभी नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा करे बिना संसद समाप्त हुई हो. विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया. इसका कारण कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया गया.


अमित शाह ने आगे कहा, ये कानून कौन लाया. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देकर इस कानून को बनाया. मनमोहन सिंह उस समय लालू प्रसाद यादव को बचाने के लिए इस कानून को सुधारना चाहते थे. राहुल गांधी ने उन्हें रोका. इसके बाद सूरत की एक कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा दी. सजा होते ही सांसदी चली जाती है, चाहे कोई भी हो.


'राहुल गांधी ने विदेश में किया भारत का अपमान'


अब तक 17 सांसदों की सदस्यता गई है. राहुल जी की भी गई. इस पर कांग्रेस वालों ने काले कपड़े पहनकर पूरी संसद बंद कर दी. मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं, कानून का पालन करना हर नागरिक का धर्म होता है. आप सांसद थे. इस फैसले को चुनौती दीजिए, लेकिन आपने संसद के वक्त को बलि चढ़ा दिया है.


बीजेपी नेता ने आगे कहा, राहुल गांधी ने विदेश में जाकर भारत का अपमान किया. देश की जनता देखती भी है, और समझती भी है. एक बार फिर मोदी जी की सरकार 300 पार बनेगी. वे कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में हैं. मैं कहता हूं कि इनका परिवारवाद अब खतरे में है. आपने इस देश के लोकतंत्र को जातिवाद और परिवारवाद में जकड़कर रखा. मोदी जी ने परिवारवादी पार्टियों को भी हराया.


अयोध्या में विराजमान होंगे भगवान राम- शाह


राम मंदिर का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, कांग्रेस, सपा, बसपा रोड़े अटकाने का काम कर रही थी. अब भगवान राम अयोध्या के मंदिर में विराजमान होंगे.


कश्मीर हमारा है, उसमें आतंकवाद समाप्त करने का काम हमने किया. हमने धारा 370 को समाप्त करके कश्मीर को हमेशा के लिए हमारा कर दिया.


यह भी पढ़ें- अनिल एंटनी ने क्यों छोड़ा कांग्रेस का हाथ? जानिए केरल में ईसाइयों तक पहुंचने के लिए बीजेपी का नया प्लान