Amit Shah Kerala Visit: अमित शाह बोले- कांग्रेस हो रही देश से गायब, केरल का भविष्य बीजेपी
Amit Shah In Kerala: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में बीजेपी को काम करने के लिए सिर्फ राष्ट्रभक्ति चाहिए, लेकिन केरल में काम करने के लिए राष्ट्रभक्ति, बलिदान और बहादुरी तीनों चाहिए.
Amit Shah Kerala Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने तिरुवनंतपुरम में पार्टी के एससी सम्मेलन में बीजेपी को केरल का भविष्य बताया है. साथ ही कहा कि कांग्रेस देश से खत्म हो रही और दुनिया भी कम्युनिस्ट पार्टी से छुटकारा पा रही है. केरल में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'पूरे देशभर से कांग्रेस धीरे-धीरे गायब हो रही है और पूरे दुनिया से कम्युनिस्ट पार्टी गायब हो रही है. केरल का भविष्य बीजेपी है.'
अमित शाह ने साथ ही पिनराई विजयन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'मैं केरल बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं क्योंकि पूरे देशभर में बीजेपी को काम करने के लिए सिर्फ राष्ट्रभक्ति चाहिए लेकिन केरल में काम करने के लिए राष्ट्रभक्ति, बलिदान करने की ताकत और बहादुरी तीनों चाहिए.'
'बाबा साहेब आंबेडकर को कांग्रेस ने भारत रत्न नहीं दिया'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए बाबा साहेब आंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया. बाबासाहेब को भारत रत्न विपक्ष की सरकार में मिला. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पंच तीर्थ बनवाया.
Addressing the SC Samagam in Thiruvananthapuram, Kerala.
— Amit Shah (@AmitShah) September 3, 2022
തിരുവനന്തപുരത്ത് പട്ടികജാതി സംഗമത്തെ അഭിസംബോധന ചെയ്യുന്നു. https://t.co/j2H0jhYlRx
दलित और आदिवासी को हमने राष्ट्रपति बनाया- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब हमने पहली बार पूरे बहुमत से सरकार बनाई तो दलित समाज से आने वाले रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया. दूसरी बार जब बीजेपी की सरकार आई तो आदिवासी वर्ग से आने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने में मदद की. कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ने कभी दलित और आदिवासियों के लिए काम नहीं किया. आपको बता दें कि द्रौपदी मुर्मू देश की पहली महिला और आदिवासी समाज से आने वाली राष्ट्रपति हैं. द्रौपदी मुर्मू 21 जुलाई को देश की 15वीं राष्ट्रपति बनी थीं.
यह भी पढे़ं-