अमित शाह ने तमिलनाडु में खेला तमिल कार्ड! बोले- 'राज्य में जल्द से जल्द शुरू हो तमिल भाषा में चिकित्सा और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम'
तमिलनाडु के थक्कोलम में सीआईएसएफ के 56वें स्थापना दिवस परेड कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तमिल भाषा, संस्कृति और परंपराएं भारतीय संस्कृति का अनमोल आभूषण हैं.

Amit Shah Tamil Nadu Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार (07 मार्च, 2025) को तमिलनाडु पहुंचे. अमित शाह ने राज्य की स्टालिन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'वे तमिलों की धरती पर आए हैं और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे अन्य राज्यों से प्रेरणा लें, जिन्होंने अपनी मूल भाषा में चिकित्सा और इंजीनियरिंग से संबंधित शिक्षा शुरू करने का प्रयास किया है'.
गृह मंत्री ने कहा, 'मेरी हार्दिक इच्छा है कि यह राज्य भी जल्द से जल्द तमिल भाषा में चिकित्सा और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम शुरू करे. इससे न केवल तमिल लोगों की जड़ें मजबूत होंगी बल्कि उन्हें क्षेत्रों में समान अवसर भी मिलेंगे'.
'तमिल भाषा भारत का अनमोल आभूषण'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि माननीय मुख्यमंत्री इस विजन को पूरा करने के लिए कदम उठाएंगे. मैं इस विजन को 2 साल से व्यक्त कर रहा हूं लेकिन इसे साकार करने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. मुझे उम्मीद है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इस पर विचार करेंगे और आगे बढ़ने के लिए आवश्यक उपायों को लागू करेंगे'.
गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को तमिलनाडु के थक्कोलम में सीआईएसएफ के 56वें स्थापना दिवस परेड कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा, 'तमिल भाषा, संस्कृति और परंपराएं भारतीय संस्कृति का अनमोल आभूषण हैं और पूरा देश इस बात को स्वीकार करता है'.
सीआईएसएफ प्रशिक्षण केंद्र का नाम बदला
अमित शाह ने कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आज हम महान चोल योद्धा राजादित्य चोल के सम्मान में इस सीआईएसएफ प्रशिक्षण केंद्र का नाम बदल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी धरती पर राजादित्य चोल ने वीरता की अनेक गाथाएं लिखीं, अपने प्राणों की आहुति दी और चोल वंश की महान परंपराओं को आगे बढ़ाया. मैं महान योद्धा राजादित्य चोल को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं'.
ये भी पढ़ें:
पुलिस या सिंडिकेट... कौन कर रहा था रान्या राव की मदद? जांच एजेंसी को इन सवालों के जवाब का इंतजार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

