Amit Shah Interview: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजनीतिक चाणाक्य कहे जाने पर कहा कि मैं नहीं हूं. ये सिर्फ लोग कहते हैं, लेकिन मैं नहीं मानता. उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.  


न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में अमित शाह से सवाल किया गया कि लोग आपको राजनीतिक चाणक्य कहते हैं. ऐसे में चाणक्य तो प्लान बी बनाकर चलते हैं तो ऐसे में आपका क्या पलान है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''मैं चाणक्य नहीं हूं. प्लान बी तब बनाना पड़ता है जब 60 प्रतिशत से कम संभावना हो, लेकिन मैं मानता हूं कि 100 प्रतिशत नरेंद्र मोदी जीतेंगे. हमें बहुमत मिलेगा. लोग चाहते हैं कि देश विकसित भारत बने.''


बहुमत नहीं मिलने के सवाल पर अमित शाह ने क्या कहा?
अमित शाह से सवाल किया गया कि बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बहुमत नहीं मिलता है तो आप क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि मैं ऐसी संभावना नहीं देखता. पीएम मोदी के साथ 60 करोड़ लाभार्थी की फौज खड़ी है.






अमित शाह ने क्या कहा?
अमित शाह ने 400 सीटें जीतने के टारगेट पर कहा कि ये जरूरी इस कारण है, क्योंकि विकास के कई काम करने हैं. ये काम 272 सीटों से भी हो सकता है, लेकिन क्या कोई पार्टी अपना विस्तार नहीं करेगी? बहुमत का दुरुपयोग का इतिहास कांग्रेस का है. विपक्ष अस्थिर सरकार चाहता है, वे लोग हर साल अलग-अलग पीएम की बात करते हैं. देश में स्थिर सरकार जरूरी है. 


ये भी पढ़ें- Swati Maliwal Assault Case: अखिलेश यादव के जेब से निकले कागज में क्या था, मालीवाल के सवाल पर जिसे पढ़कर सपा प्रमुख ने दिया जवाब?