Exclusive: कन्फ्यूजन क्यों? अमेठी-रायबरेली से राहुल और प्रियंका की उम्मीदवारी पर क्या बोले अमित शाह
Amit Shah Interview: गृह मंत्री अमित शाह ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए दावा किया कि बीजेपी की लोकसभा चुनाव में जीत होगी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का जिक्र किया.
Amit Shah Exclusive Interview: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (23 अप्रैल, 2024) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग नहीं जीतने वाले, क्योंकि लोग हमारे साथ हैं. कांग्रेस तो अभी तक ये नहीं बता पाई कि राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे या नहीं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के यूपी के अमेठी और प्रियंका गांधी के रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के मालदा में रोड शो करने के दौरान कहा कि अब तक क्यों कुछ नहीं कह रहे हैं.
अमित शाह ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ''चुनाव लड़ना है तो अब तक क्यों संस्पेस रखा है. मेरी तो समझ नहीं आया कि इतने बड़े नेता (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी) अपनी सीट को लेकर इतने कन्फ्यूजन की स्थिति में क्यों है.''
#WATCH | 'शरणार्थियों को डरने की जरूरत नहीं है, न तो कांग्रेस की सरकार बनेगी, न कभी CAA हटेगा' - अमित शाह
— ABP News (@ABPNews) April 23, 2024
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह @AmitShah से abp संवाददाता @manogyaloiwal की EXCLUSIVE बातचीतhttps://t.co/smwhXURgtc | @romanaisarkhan#AmitShah #LokSabhaElections… pic.twitter.com/9AlThNnIJw
दरअसल, कांग्रेस ने यूपी की अमेठी सीट और रायबेरली से अभी तक किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेठी से राहुल गांधी तो रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में उतर सकती हैं.
वैसे इस चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से तो लड़ रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अमेठी को लेकर कुछ साफ नहीं किया है. राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में दोनों सीट से लड़े थे, लेकिन उन्हें स्मृति ईरानी ने अमेठी से हरा दिया था.
ये भी पढ़ें- Exclusive: 'हमने बात की थी लेकिन...', 'INDIA' गठबंधन में शामिल होना चाहते थे ओवैसी, बताया कहां बातचीत हुई फेल