Amit Shah J&K Visit: गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. शनिवार को पहुंचे अमित शाह आज रात दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के साथ वक्त बिताएंगे. साथ ही लेथपोरा में सीआरपीएफ कैंप में डिनर कर जवानों के साथ रहेंगे.


मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह के रात के इस कार्यक्रम से पहले वो अप्रैल 2019 में आत्मघाती हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलवामा के लेथपोरा जाएंगे. बता दें, अमित शाह ने श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को निशाने पर लिया. जनसभा खत्म होने के बाद अमित शाह मंच से नीचे उतर कर जनता से मिलने पहुंचे और उनका अभिवादन स्वीकार किया.


अमित शाह ने खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की


जनसभा से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गंदेरबल जिले में खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की. अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री सोमवार को तड़के मध्य कश्मीर जिले के तुल्लामुल्ला इलाके में चिनार के पेड़ों से घिरे मंदिर परिसर में गए. पारंपरिक कश्मीरी फिरन पहने शाह ने माता रागन्या देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना की. उनके साथ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी थे.


पुलिस अधिकारी परवेज अहमद के परिवार से की मुलाकात


अमित शाह शनिवार को जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे थे. श्रीनगर पहुंचते ही उन्होंने पुलिस अधिकारी परवेज अहमद के परिवार से मुलाकात की, जो इस साल जून में आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गए थे.


यह भी पढ़ें.


Corona Vaccine: केंद्र ने राज्यों को दी कोविड-19 रोधी टीके की 107 करोड़ से ज्यादा खुराकें, वैक्सीनेशन अभियान में आएगी तेजी


Ind vs Pak: भारत पर जीत के जश्न में पाकिस्तान में जमकर हुई आतिशबाजी, Imran Khan ने दिया ये बयान