Amit Shah Jharkhand Visit: झारखंड में हड़पी जा रही है आदिवासियों की जमीन, जिम्मेदारी नहीं निभा रहे CM हेमंत सोरेन- अमित शाह ने साधा निशाना
Amit Shah Jharkhand Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीएम हेमंत सोरेन पर सियासी हमले करते हुए दावा किया कि अगला विधानसभा चुनाव बीजेपी जीतेगी.

Amit Shah Jharkhand Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (7 जनवरी) को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में जनसभा संबोधित की. इस दौरान उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कोई काम नहीं किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार (7 जनवरी) को कहा, ''झारखंड में आदिवासियों की जमीन हड़पने वाले सक्रिय हैं. सीएम हेमंत सोरेन अपनी किसी जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर रहे हैं. अपनी वोटबैंक की राजनीति के लिए जो आप कर रहे हो उसके लिए आपको माफी नहीं मिलेगी.''
'झारखंड को तबाह कर दिया'
गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि हमने शिक्षा, रोड और बिजली से लेकर हर क्षेत्र में काम किया था लेकिन हमारे बाद आई सरकार ने झारखंड को तबाह कर दिया. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तो खुद आदिवासी हैं, लेकिन सरकार आदिवासी विरोधी है. उन्होंने आगे कहा कि आज झारखंड में जनजातीय महिलाओं से जबरदस्ती शादी कर उनकी जमीन को हड़पा जा रहा है. झारखंड की जनता जाग चुकी है और अब ये अन्याय नहीं सहा जाएगा.
क्या वादा किया?
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड में युवाओं और माताओं-बहनों को धोखा देने का काम किया जा रहा है. खाद्यान, रोजगार और शिक्षा के नाम पर धोखा दिया जा रहा है. अगर नौकरियां देने की हिम्मत नहीं है तो कुर्सी खाली कर दो. बीजेपी झारखंड में नौकरी देने का काम कर देगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के भेजे फंड को राज्य सरकार लूट नहीं सकती. यहां जमीन हड़पने का जो घोर पाप हो रहा है. हम इसके खिलाफ संघर्ष करेंगे.
सीएम हेमंत सोरेन से पूछे सवाल
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं तो विकास कार्यों की एक लंबी सूची लाया हूं, लेकिन एक बार सीएम हेमंत सोरेन भी बता दें कि उन्होंने वोटबैंक की राजनीति और आदिवासियों के हितों की अनदेखी के अतिरिक्त क्या किया है? उन्होंने दावा किया कि इस बार झारखंड की जनता परिवर्तन करने जा रही है और यहां की निकम्मी और भ्रष्ट सरकार को बदलने जा रही है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की पार्टी के प्रवक्ता को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

