नई दिल्ली: कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एम्स (AIIMS) से डिस्चार्ज कर दिया गया था. आज वह कैबिनेट की बैठक में भी शामिल हुए. मोदी कैबिनेट की यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. इस बैठक में पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई. अमित शाह ने बैठक की तस्वीर आम लोगों के लिए ट्विटर पर भी शेयर की.


अमित शाह ने कहा, आज पीएम मोदी की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुआ. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई.






आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री को 18 अगस्त को दिल्ली के AIIMS में एडमिट कराया गया था. जहां एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में एक टीम उनकी देखरेख में लगी थी.


कोरोना संक्रमित थे शाह


बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित थे. 2 अगस्त को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना से ठीक होने के बाद उन्हें कुछ परेशानियां आ रही थीं, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. शाह को 17 अगस्त की रात एम्स में भर्ती कराया गया था.