Amit Shah's Karnataka Visit: कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश में इस वक्त बीजेपी (BJP) की सरकार है और पार्टी फिर से वापसी के लिए अपना पूरा जोर लग रही है. इसी कड़ी में पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर्नाटक पहुंचे हैं. गृहमंत्री ने बेल्लारी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस रैली में उन्होंने कांग्रेस और जेडीएस (JDS) पर जमकर हमला बोला. 


बेल्लारी रैली में अमित शाह ने कांग्रेस के अंतर्कलह पर चुटकी लेते हुए कहा, "सीएम पद के लिए डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों लड़ रहे हैं. इनकी लड़ाई से कर्नाटक का कल्याण नहीं होगा." शाह ने आगे कहा, "कर्नाटक का कल्याण करना है तो बीजेपी की सरकार ही प्रदेश में बनानी होगी. तभी राज्य का विकास होगा."


परिवारवाद पर शाह का वार


कर्नाटक में शाह ने परिवारवाद पर जमकर हमला बोला. विपक्ष पर जुबानी हमला करते हुए शाह ने कहा, "कांग्रेस और जेडीएस दोनों ही परिवारवादी पार्टियां हैं. जेडीएस को दिया गया आपका एक-एक वोट कांग्रेस को जाने वाला है और कांग्रेस को दिया गया एक-एक वोट सिद्धारमैया और दिल्ली का एटीएम बनी उनकी सरकार को जाने वाला है." उन्होंने दावा किया कि प्रदेश का विकास सिर्फ बीजेपी की सरकार ही कर सकती है. 


कांग्रेस पर जमकर हमला किया


कांग्रेस पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा, "मोदी जी ने PFI पर बैन लगाया, जबकि कांग्रेस पार्टी ने PFI के 1,700 मामलों को वापस लेने का काम किया था." उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस पार्टी सालों से राम मंदिर को अटकाने का काम कर रही थी. मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास कर दिया है." कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री ने कहा, "पहले पाकिस्तान से हमले होते थे तो कोई जवाब नहीं दिया जाता था. पाक ने मोदी जी के शासन में हमला किया तो उसे करारा जवाब मिला."


दिल्ली नेतृत्व ने बढ़ाई सक्रियता


विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने कर्नाटक में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. दिल्ली से कई नेता लगातार कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 18-19 फरवरी को कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे थे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 फरवरी को कर्नाटक का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी शिवमोगा में एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे.


ये भी पढ़ें-Pawan Khera Arrested: पवन खेड़ा की जमानत पर SC में 3 बजे होगी सुनवाई? BJP बोली- कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा | 10 प्वाइंट