(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amit Shah Kashmir Visit: अमित शाह के दौरे के मद्देनजर किले में तब्दील हुई घाटी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की नजर
Amit Shah Jammu Kashmir Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कश्मीर के तीन दिनों के दौरे पर सोमवार की शाम जम्मू कश्मीर पहुंचे. इसके मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सावधानी बरत रही हैं.
Amit Shah Jammu Kashmir Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) तीन दिनों के जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के दौरे पर हैं. इसके मद्देनजर कश्मीर में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने अभूतपूर्व सुरक्षा के इंतजाम कर रखे हैं.
घाटी में चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी जा रही है. श्रीनगर (Srinagar) और बारामुला (Baramulla) में जहां गृहमंत्री के संभावित कार्यक्रम हैं, वहां पर सुरक्षा चौकियों की संख्या बढ़ा दी गई है. बडगाम और बारामुला के बीच की ट्रेन सेवाओं का रद्द कर दिया गया है. वहीं श्रीनगर और बारामुला जाने वाले ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है.
क्या कह रहे हैं सुरक्षाबल के अधिकारी?
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में शाह के दौरे के मद्देनजर कोई अप्रिय घटना नहीं घटे इसको लेकर खास ख्याल रखा जा रहा है. ड्रोन के जरिए आसमान से भी निगरानी रखी जा रही है. अधिकारी ने बताया कि हम चौबीसों घंटे चौकियों पर चौकसी बरतते हैं लेकिन जब किसी गणमान्य व्यक्ति की विजिट होती है तो उनकी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए इलाके में गश्त और सख्ती बढ़ा दी जाती है.
उन्होंने बताया कि बारामुला में जहां गृहमंत्री अमित शाह एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं वहां पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अमित शाह एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि बारामुला में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चौकियों और अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की गई है.
अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बारामुला में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों द्वारा कड़ी चौकसी और चौबीसों घंटे गश्त की जा रही है. अमित शाह शौकत अली स्टेडियम बारामूला में एक बड़ी रैली को संबोधित करने वाले हैं जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है.
क्या है अमित शाह का कार्यक्रम?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) श्रीनगर में राजभवन में रुके हुए हैं और वहां पर सुरक्षा एजेंसियों (Security Forces) ने सुरक्षा के खास इंतजाम कर रखे हैं. शाह यहां पर प्रशासनिक उच्च आधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं वहां भी सुरक्षा एजेंसियां खास तौर पर अलर्ट हैं. इसके अलावा अपने दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को अमित शाह वैष्णो देवी गए और वहां पर माता वैष्णो देवी के दर्शन किए.