Amit Shah Launched Bharatpol Portal: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (07 जनवरी, 2025) भारत मंडपम में सीबीआई के BHARATPOL पोर्टल का शुभारंभ किया. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुरस्कार विजेता 35 सीबीआई अधिकारियों को पुलिस पदक भी दिए. इन लोगों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और जांच में उत्कृष्टता के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है.


अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में BHARATPOL की शुरूआत के साथ अंतर्राष्ट्रीय इन्वेस्टिगेशन में भारत एक नए युग में प्रवेश कर रहा है. उन्होंने कहा कि BHARATPOL के माध्यम से भारत की हर एजेंसी और पुलिस फोर्स बहुत सरलता के साथ इंटरपोल के साथ कनेक्ट कर जांच को गति दे सकेगी.


‘आजादी की शताब्दी तक विश्व में लहराएगा भारत का परचम’


अमित शाह ने कहा कि वर्ष 2047 में देश आज़ादी की शताब्दी मनाएगा और इस काल को प्रधानमंत्री  मोदी जी ने अमृतकाल कहा है. उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता ने भावना के साथ इस अमृतकाल को स्वीकार कर एक सामूहिक संकल्प लिया है कि आज़ादी की शताब्दी तक भारत विश्व में हर क्षेत्र में सर्वप्रथम होगा.


उन्होंने कहा कि इस संकल्प को सिद्ध करने के कई पड़ाव हैं. इसमें 2027 तक भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना पहला कदम होगा. उन्होंने कहा कि ये अमृतकाल भारत के लिए एक स्वर्णिम अवसर है. गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक साइंटिफिक रोडमैप और समयबद्ध कार्यक्रम के तहत रीजनल लीडर से ग्लोबल लीडर बनने की भारत की यात्रा को आकार मिला है और इस रास्ते पर हम आगे भी बढ़े हैं.


5 मॉड्यूल्स पर बना है BHARATPOL


अमित शाह ने कहा अपनी व्यवस्थाओं को अपग्रेड करना होगा और BHARATPOL इसी दिशा में एक कदम है. उन्होंने कहा कि भारतपोल के 5 प्रमुख मॉड्यूल्स हैं, कनेक्ट, इंटरपोल नोटिस, रेफ्रेंस, ब्रॉडकास्ट और रिसोर्स. इसके माध्यम से हमारी सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सहायता का एक तकनीकी मंच मिला है. उन्होंने कहा कि कनेक्ट  माध्यम से हमारी सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियां अब एक प्रकार से इंटरपोल की एनसीबी बन जाएंगी.  


उन्होंने कहा कि 195 देशों से सहायता के लिए अनुरोध, हमारे पास ब्रोडकास्ट के माध्यम से तुरंत उपलब्ध होंगे और रिसोर्स के माध्यम से हम दस्तावेज़ों और क्षमता निर्माण को प्राप्त करने और भेजने की व्यवस्था खड़ी कर सकेंगे.


केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि BHARATPOL पोर्टल को बहुत विस्तृत एक्सरसाइज़ कर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि रियल टाइम इंटरफेस इस पोर्टल की विशेषता है जो अपराध नियंत्रण के लिए हमारी एजेंसियों के बीच सीधा और प्रभावी संवाद सुनिश्चित करेगा.


केंद्र और राज्य सरकारों को मिलेगा फायदा


भारत में INTERPOL के लिए एनसीबी के रूप में सीबीआई, कानून प्रवर्तन एजेंसियों सहित देशभर की विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर आपराधिक मामलों में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में मदद करता है. केंद्र, राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के स्तर पर यह समन्वय INTERPOL Liaison Officers (ILOs) के माध्यम से किया जाता है, जो अपने-अपने संगठनों में पुलिस अधीक्षकों, पुलिस आयुक्तों और शाखा प्रमुखों के स्तर पर Unit Officers (UOs) से जुड़े होते हैं. वर्तमान में सीबीआई, ILOs, और UOs के बीच संचार मुख्य रूप से पत्रों, ईमेल और फैक्स पर निर्भर है.


ये भी पढ़ें: CBI का 'भारतपोल' क्या करेगा? गृहमंत्री अमित शाह ने कर दिया लॉन्च, अब अपराधियों की खैर नहीं...