दुर्गा पूजा पर बंगाल का दौरा कर सकते हैं अमित शाह, विधानसभा चुनावों से पहले होगा पार्टी संगठन पर विचार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बार दुर्गा पूजा पर पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकते हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का कहना है कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी संगठन पर विचार करना होगा.
कोलकाताः केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह संभवत: दुर्गा पूजा से पहले पश्चिम बंगाल का दौरा कर विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में पार्टी संगठन पर विचार करेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इस महीने के अंत में पूजा के बाद बंगाल आएंगे.
बंगाल बीजेपी में मतभेद की अटकलों के बीच बृहस्पतिवार को अमित शाह ने नड्डा के साथ मिलकर दिल्ली में राज्य के शीर्ष पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और संगठन संबंधी मुद्दों पर चर्चा की.
बैठक के बाद घोष ने बताया, ‘‘आज अमित शाह और जे. पी. नड्डा के साथ हमारी संगठन संबंधी बैठक हुई. हमने राज्य में अपनी प्रगति से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की. पूरी संभावना है कि अमित शाह पार्टी के राज्यस्तरीय अन्य नेताओं के साथ संगठन संबंधी बैठक करने पश्चिम बंगाल आएंगे. उनकी यात्रा की तारीख बाद में बतायी जाएगी.’’ उन्होंने कहा कि नड्डा के पश्चिम बंगाल दौरे की तिथि अभी तय नहीं हुई है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में कभी बीजेपी की सरकार नहीं रही है. वहीं बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 40 में से 18 सीटें बीजेपी के खाते में गई थी. जिसके बाद से ही राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान बड़े उलटफेर के कयास लगाए जा रहे हैं. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कयास लगाया है कि इस बार वह 10 सालों से चला आ रहा ममता बनर्जी के शासन का अंत करने में सफल होंगे.
इसे भी पढ़ेंः दुनिया में कोरोना से एक दिन में मौत का रिकॉर्ड टूटा, अर्जेंटीना में 7 गुना ज्यादा मौत, देखें टॉप-10 देशों की लिस्ट
166 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का मामला, CBI ने हैदराबाद की कंपनी के खिलाफ दर्ज किया केस