मोहन भागवत से मिले अमित शाह, RSS की बैठक में राम मंदिर पर हुई चर्चा
Amit Shah And Mohan Bhagwat Meet: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से ऐसे समय में मुलाकात की है जब संघ ने राम मंदिर पर कानून लाए जाने की मांग की है.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने मुंबई में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने आरएसएस की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान आरएसएस के बड़े पदाधिकारियों से भी मुलाकात की. हालांकि इस मुलाकात पर आरएसएस ने कहा कि इसके लिए पहले से कार्यक्रम तय नहीं था. आरएसएस का कहना है कि संघ से जुड़े लोगों को निमंत्रण हमेशा दिया जाता है, इसी निमंत्रण पर अमित शाह पार्टी की तरफ से आए होंगे.
आज आरएसएस वर्किंग एग्जीक्यूटिव की तीन दिवसीय बैठक खत्म हो रही है. बैठक में राम मंदिर, मौजूदा राजनीतिक हालात, पर्यावरण, जल संवर्धन जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई. बैठक के बाद आज आरएसएस प्रमुख भागवत प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
अमित शाह और संघ प्रमुख की मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि आरएसएस राम मंदिर पर कानून लाए जाने की मांग कर रहा है. हालांकि सरकार का कहना है कि राम मंदिर का मसला सुप्रीम कोर्ट में है.
RSS के बाद अब बाबा रामदेव ने कहा- दिसंबर तक हर हाल में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करे सरकार
दरअसल, पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या के राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद पर कहा था कि वह इस मामले पर जनवरी में सुनवाई करेगी. जिसके बाद आरएसएस ने साफ कर दिया कि अब राम मंदिर के लिए इंतजार नहीं किया जा सकता है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दशहरा के मौके पर नागपुर में कहा था कि सरकार को राम मंदिर के लिए कानून लाना चाहिए. इससे सांप्रदायिक सौहार्द्र और अच्छे रहेंगे.