मुंबई: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 'संपर्क फॉर समर्थन मिशन' के तहत मुंबई में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने से मुलाकात की और मोदी सरकार के चार साल की उपलब्धियों को साझा किया. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस भी वहां मौजूद थे. इससे पहले अमित शाह इस मिशन के तहत आरसी लोहाटी, कपिल देव जैसे लोगों से मुलाकात कर चुके हैं. वहीं आज अमित शाह अभी बिजनेसमैन रतन टाटा और लता मंगेश्कर से मुलाकात करेंगे.
कल यानि कि 7 जून को शाह चंडीगढ़ जा सकते हैं और वहां वे मिल्खा सिंह से मुलाकात करेंगे. अमित शाह ने कहा था कि पांचवें साल में मोदी सरकार का लक्ष्य किसानों को उनके उत्पाद का डेढ़ गुना कीमत दिलाकर उनकी जिंदगी में बदलाव लाना है. उन्होंने यह भी कहा था कि इस साल हमारा लक्ष्य 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा के कवरेज में लाना है.
दरअसल 26 मई को मोदी सरकार की चौथी वर्षगांठ के बाद बीजेपी ने ‘समर्थन के लिए संपर्क’ अभियान की शुरुआत की है और घोषणा की है कि चार हजार पदाधिकारी एक लाख लोगों से संपर्क करेंगे जो अपने क्षेत्र में लोकप्रिय हैं ताकि लोगों को सरकार के काम के बारे में बताया जा सके.
‘समर्थन के लिए संपर्क’ अभियान के तहत अमित शाह खुद ही 50 लोगों से मुलाकात करेंगे. इस कड़ी में उन्होंने पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग और सुभाष कश्यप से 29 मई को मुलाकात की थी.