बंगाल में खुलेंगे धार्मिक स्थल, लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह की बैठक | दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें
लॉकडाउन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. लॉकडाउन 4 की मियाद 31 मई को खत्म हो रही है. पढ़ें दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें-
1. लॉकडाउन 5 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की बैठक करीब दो घंटे तक चली. पीएम आवास पर हुई इस बैठक में कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, गृह सचिव एके भल्ला और पीएमओ के अधिकारी भी मौजूद रहे. https://bit.ly/2AgAhPQ 2. पश्चिम बंगाल सरकार ने 1 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया है. हालांकि उनके परिसरों में एक साथ 10 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं दी जाएगी. लॉकडाउन 4 की मियाद 31 मई को खत्म हो रही है. https://bit.ly/2BebZGC 3. छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी का निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. https://bit.ly/2zxLbkg 4. तब्लीगी जमात और उसके मुखिया मौलाना साद की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. सीबीआई ने तब्लीगी जमात के संचालकों और जमात में आने वाले कथित अवैध विदेशी डोनेशन की जांच के मामले में आई शिकायत के आधार पर जांच शुरू की है. https://bit.ly/3ew29y0 5. मोदी सरकार के 6 साल पूरे होने पर ABP न्यूज़ ने खास कार्यक्रम ई-शिखर सम्मेलन आयोजित किया है. सम्मेलन के LIVE अपडेट्स यहां पढ़ें. https://bit.ly/3gIlvCa अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.