मिशन 2019: अमित शाह का केरल दौरा आज से, ईसाई वोटर्स को लुभाने की कसरत
कोच्चि: केरल में मचे गो हत्या विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज तीन दिन के दौरे पर केरल के कोच्चि पहुंचे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यहां मिशन 2019 के तहत बैठक करेंगे और जन समर्थन जुटाएंगे. इस दौरान अमित शाह यूथ कांग्रेस नेताओं द्वारा कथित दौर पर सरेआम गाय काटने का मुद्दा उठा सकते हैं.
तीन दिवसीय यात्रा पर केरल पहुंचे अमित शाह
केरल में गोवध को लेकर मचे विवाद के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य के अपने तीन दिवसीय दौरे की आज शुरूआत की. कोच्चि के समीप नेदुंबसेरी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज सुबह पहुंचे शाह का सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
गोवध विवाद: कांग्रेस पर हमला बोल सकते हैं बीजेपी अध्यक्ष
आपको बता दें कि पशुओं की बिक्री पर केंद्र के फैसले के खिलाफ पिछले सप्ताह केरल में यूथ कांग्रेस के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान यूथ कांग्रेस ने सार्वजनिक रूप से एक बछड़े का वध किया था, इस मुद्दे पर कांग्रेस रक्षात्मक मुद्रा में है. गोवध के मुद्दे को लेकर बीजेपी अध्यक्ष कांग्रेस पर हमला बोल सकते हैं.
बिशपों से भी मुलाकात करेंगे अमित शाह
2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर अमित शाह केरल के दौरे पर हैं. इस दौरान वो ईसाईयों के एक तबके को आकर्षित करने के अपने प्रयासों के तहत बिशपों से भी मुलाकात करेंगे. शाह आज कोच्चि में बिशपों से मिलेंगे और अल्पसंख्यक समुदाय के साथ संपर्क के लिए पार्टी के प्रयासों को रेखांकित करेंगे. केरल में इस समुदाय के 18.20 प्रतिशत मतदाता हैं.
सांगठनिक कार्य का गहन विश्लेषण
अमित शाह अपने इस दौरे में पार्टी के संगठन के काम का विश्लेषण करेंगे. अमित शाह बीजेपी के सहयोगियों के साथ ही विभिन्न समुदायों के नेताओं और प्रभावशाली लोगों से भी मिलेंगे.
आपको बता दें कि हाल ही में केरल में यूथ कांग्रेस का गाय काटने वाला एक कथित वीडियो जारी किया गया था. गाय काटने वाले शख्स के राहुल गांधी के साथ वाले फोटो भी जारी हुए थे. जिसके चलते केरल से लेकर दिल्ली तक काफी हंगामा मचा.