Amit Shah Jammu and Kashmir Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सोमवार (3 अक्टूबर) की शाम तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पहुंचे. उनके दौरे के मद्देनजर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. यहां पहुंचने के बाद शाह ने राजभवन में पांच समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल में गुर्जर, बकरवाल, पहाड़ी, सिख और राजपूत समुदाय के लोग शामिल थे.
माना जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राजौरी की सभा से पहाड़ी समुदाय को एसटी का स्टेटस दिए जाने की घोषणा कर सकते हैं. ये घोषणा बीजेपी के लिए गेम चेंजर मानी जा रही है. पहाड़ी समुदाय 10 विधानसभा सीटों पर प्रभाव डालते हैं.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पहाड़ी समुदाय के लोग एसटी समुदाय में शामिल किए जाने को लेकर लंबे समय से मांग करते रहे हैं. बीजेपी पहले ही इस मांग को पूरा करने का वादा कर चुकी है. पहाड़ी समुदाय के लोग जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ में है. वहीं नॉर्थ कश्मीर के बारामुला में रहते हैं. अमित शाह राजौरी में रैली करने वाले हैं.
माना जा रहा है कि अमित शाह राजौरी की रैली से पहाड़ी समुदाय को एसटी में शामिल करने का एलान करेंगे. हालांकि गुर्जर और बकरवाल पहाड़ी समुदाय को एसटी में शामिल किए जाने जाने पर विरोध जताते रहे हैं. एजेंसी के मुताबिक, जम्मू में गुर्जर और बकरवाल समुदाय के छात्रों ने इस संभावित फैसले के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया है.
नये नियमों के मुताबिक जम्मू कश्मीर विधानसभा में एसटी समुदाय के लिए 10 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया गया है. विधानसभा में कुल 9 सीटें एसटी समुदाय के लिए आरक्षित हैं. दक्षिण कश्मीर के गुर्जर और बकरवाल समुदाय ने धमकी दी कि अगर पहाड़ियों को आरक्षण दिया जाता है तो वह इसके विरोध में अपने आंदोलन को और तेज करेंगे.
क्या बोले बकरवाल और गुर्जर समुदाय के लोग?
गृहमंत्री के दौरे का स्वागत करते हुए बकरवाल और गुर्जर समनवय समिति के सदस्यों ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर के लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों में किसी भी केंद्र और राज्य सरकार ने इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी सरकार ही है कि जिसने हम लोगों को राजनीतिक आरक्षण दिया है और कश्मीर में वन अधिकार अधिनियम लागू किया.
वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करेंगे शाह
अधिकारियों ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर उनका केंद्र शासित प्रदेश में दो रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है, लेकिन इन सबसे अलग सबकी निगाहें कल राजौरी में होने वाली सभा पर है.
कश्मीर में चाक चौबंद की गई सुरक्षा व्यवस्था
अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-पूंछ और श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर तलाशी को सघन कर दिया गया है, जबकि हालात पर पैनी नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस और अर्ध्दसैनिक बलों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि श्रीनगर-बारामूला-कुपवाड़ा राजमार्ग समेत कई जगहों पर गश्त बढ़ा दी गई है.
दोनों स्थानों का पिछले हफ्ते दौरा कर चुके जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकवादियों और उनके आकाओं की ओर से जम्मू-कश्मीर में शांति में बाधा डालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उच्च स्तरीय दौरे के मद्देनजर सभी जरूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि लोगों को सकारात्मक संदेश देने वाले किसी बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति के दौरे या इस तरह की अन्य गतिविधियों को बाधित करने के लिए आतंकवादी और सीमा पार बैठे उनके आका यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि सब कुछ ठीक नहीं है.
कटरा में भी बढ़ाई गई सुरक्षा
अधिकारियों ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने सुबह राजौरी का दौरा किया और इससे पहले, गृह मंत्री की रैली की पूर्व संध्या पर उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू और रियासी जिला स्थित पवित्र कस्बे कटरा में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है, जो माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का आधार शिविर स्थल है.
'वैष्णो देवी जाएंगे अमित शाह'
अमित शाह के माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का भी कार्यक्रम है, जहां वह नवरात्र के अंतिम दिन मंगलवार को पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वह राजौरी में आयोजित रैली को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे. अधिकारियों ने बताया कि शाह के कई प्रतिनिधिमंडलों से मिलने की संभावना है जिनमें गुर्जर अैर बकरवाल शामिल हैं. इसके अलावा वह कुछ वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. गृहमंत्री राजौरी से लौटकर जम्मू क्षेत्र में कुछ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
क्या बोले जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष?
जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि शाह की रैली ऐतिहासिक होगी. वह बारामुला में बुधवार को रैली को संबोधित करेंगे. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में विधानसभा चुनाव के सवाल पर रैना ने कहा कि चुनाव होंगे, लेकिन चुनाव का ऐलान करना भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission) का काम है. बीजेपी (BJP) चुनाव के लिए तैयार है. शाह बुधवार को उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) के साथ उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
ये भी पढ़ें-
Russia Ukraine War: यूक्रेन को मिली अब तक की सबसे बड़ी सफलता, नए इलाकों में बढ़त बनाने का दावा
National Herald Case: ईडी ने कांग्रेस के 5 नेताओं को पूछताछ के लिए भेजा समन, मंगलवार को होगी पेशी