Bihar Elections Results: अमित शाह बोले- हर वर्ग ने खोखले वादे, जातिवाद की राजनीति को नकार दिया
Bihar Elections Results: अमित शाह ने ट्वीट कहा कि बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखले वादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर NDA के विकासवाद का परचम लहराया है.
नई दिल्ली: बिहार में एनडीए सरकार बनाती दिख रही है. इसी को लेकर गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, ''बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर NDA के विकासवाद का परचम लहराया है. यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है. पीएम मोदी, नीतीश कुमार के डबल इंजन विकास की जीत है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बधाई.''
बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 सीटों की जरूरत होती है. जेडीयू, बीजेपी, हम और वीआईपी का गठबंधन 124 सीटों पर जीत दर्ज करता दिख रहा है. वहीं महागठबंधन 111 सीटों पर जीत दर्ज करता दिख रहा है. अब तक 193 सीटों पर नतीजों की घोषणा की गई है. वहीं 50 सीटों पर मतों की गिनती जारी है.
रात 11.30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक किस पार्टी को कितनी सीटें
एनडीए -123 बीजेपी- 73 (18 सीटों पर आगे और 55 सीटों पर जीत) वीआईपी -4 सीटों पर जीत जेडीयू - 43 (33 पर जीत और 10 पर आगे) हम- 4 (3 सीट पर जीत और एक पर आगे)
महागठबंधन -113 आरजेडी -76 (14 पर आगे और 62 पर जीत) लेफ्ट- 16 (13 पर जीत और 3 पर आगे) कांग्रेस-19 (16 पर जीत और 3 पर आगे)
अन्य-8 AIMIM- 5 (चार पर जीत और एक पर आगे) निर्दलीय- 1 पर जीत बीएसपी- एक सीट पर जीत एलजेपी- 1 पर जीत