नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कैशलेस लेन-देन शुरू करने की दिशा में सरकार के कदमों का स्वागत किया. शाह ने कहा कि कैशलेस लेन-देन नोटबंदी के बाद कालेधन को खत्म करने के दूरदर्शी प्रयासों और डिजिटल लेनेदेन को बढ़ावा देने को दिखाता है.


उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने भ्रष्टाचार और कालेधन को मिटाने के लिए नोटबंदी के बाद उठाए गए ठोस रणनीतिक कदमों से दूरदर्शिता प्रकट की है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार द्वारा की गई घोषणाएं डिजिटल लेनेदेन और कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में काफी आगे जाएंगी. कैशलेस लेनदेन से सहूलियत बढ़ेगी, सुनिश्चित करें कि गरीबों को उनका अधिकार मिले और आधुनिक भारत की तकनीक उन तक पहुंचे.’’ एक बयान में बीजेपी प्रमुख ने घोषणाओं को कैशलेस अर्थव्यवस्था की दिशा में बड़ा कदम बताया.