1. गृह मंत्री अमित शाह ने आज नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों के मन में भय का माहौल खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन किसी को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश विभाजन किया इसलिए नागरिकता कानून में संशोधन की जरूरत पड़ी. कांग्रेस, टीएमसी, बीएसपी, डीएमके समेत अन्य दलों ने इसे संविधान के खिलाफ बताया है. https://bit.ly/2RBa5WO
2. कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही बीजेपी ने राज्य विधानसभा में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया. 15 सीटों में कांग्रेस ने दो और निर्दलीय ने एक सीट पर जीत हासिल की. पार्टी के खराब प्रदर्शन के मद्देनजर सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख दिनेश गुंडू राव ने पदों से इस्तीफा दे दिया. https://bit.ly/36auR3s
3. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की 12 दिसंबर को होने वाली वोटिंग से पहले पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी का जनता से विश्वासघात और भ्रष्टाचार का इतिहास रहा है. वहीं राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी जिन राज्यों में सत्ता में हैं, वहां वह लोगों से जमीनें छीन रही है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर जल, जंगल, जमीन लोगों को लौटाया जाएगा. https://bit.ly/36jmWks
4. हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी के खिलाफ राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने की कोशिश कर रहे JNU के छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उनमें से कई को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बल का प्रयोग भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास किया. इस दौरान यातायात पूरी तरह बाधित रहा और मेट्रो में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. https://bit.ly/2t32gyV
5. दिल्ली अग्निकांड को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस अग्निकांड में 43 लोगों की मौत हुई है. आम आदमी पार्टी सरकार ने हादसे के लिए बीजेपी शासित एमसीडी पर सारा दोष मढ़ा है. बीजेपी ने इसके लिए दिल्ली सरकार को लपेटने का भरसक प्रयास किया. वहीं दिल्ली की इस दुर्दशा के लिए डीडीए के पूर्व प्लानिंग कमिश्नर एके जैन ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में सीधे-सीधे इसके लिए एमसीडी और दिल्ली फायर सर्विस को जिम्मेदार बताया. https://bit.ly/33ZQceh
'निर्भया' के गुनहगारों की दया याचिका पर देश की नज़र, जान लें इससे जुड़े कानून https://bit.ly/36fQa3y
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.