Amit Shah On Devendra Fadnavis Resignation: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में बीजेपी ने कई राज्यों में निराशाजनक या फिर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. जिसकी चर्चा मीडिया के साथ-साथ पार्टी समर्थकों में आम है. इसी क्रम में महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश की. जिसको लेकर अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस को सूचना पहुंचाई है कि उन्हें इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है.


सूत्रों के मुताबिक, फडणवीस का पूरा भाषण सुनने के बाद अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा न देने के लिए कहा है. उन्होंने महाराष्ट्र के दिग्गज नेता से कहा कि राज्य की सरकार में काम जारी रखें. अमित शाह का कहना है, “अगर आप इस्तीफा देते हैं तो इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं के मनोबल पर असर पड़ेगा. इसलिए अभी इस्तीफा न दें. हम शपथ ग्रहण के बाद इस्तीफे पर विस्तार से चर्चा करेंगे.”


'महाराष्ट्र में बीजेपी के सुधार की योजना तैयार रखें और काम जारी रखें'


अमित शाह ने फडणवीस को समझाने की कोशिश की और कहा कि महाराष्ट्र में सुधारात्मक उपायों की योजना बनाई जानी चाहिए. अमित शाह ने फडणवीस से कहा कि राज्य में बीजेपी के लिए क्या किया जा सकता है. इस पर एक योजना तैयार करें और काम जारी रखें. 


महाराष्ट्र के नतीजों को देखते हुए फडणवीस ने की थी इस्तेफी की पेशकश


परिणामों पर निराशा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, "हमारा वोट शेयर केवल मामूली रूप से कम हुआ है - 2019 में 27.84% की तुलना में 26.17%, लेकिन हमारी सीटें गिर गईं." उनके सहयोगी नेता भी आश्चर्यचकित हो गए कि वह विधानसभा चुनावों से पहले "भाजपा को मजबूत करने" के लिए उपमुख्यमंत्री के पद से हटना चाहेंगे और अधिक संगठनात्मक जिम्मेदारियां संभालना चाहेंगे. 


ये भी पढ़ें: 13 वो सांसद जिनके खिलाफ चल रही थी जांच, बीजेपी में आए, लेकिन चुनाव में क्या हुआ?