'कभी सोचा था ठेले पर सब्जी वाली कहेगी साहब मोबाइल से पेमेंट करो कैश नहीं लिया जाता', बोले अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नोटबंदी का फैसला हमने ऐसे समय पर लिया जब यूपी चुनाव सिर पर थे.सब कहते थे गलत फैसला है, लेकिन 325 सीट जीतकर 2017 में सबसे बड़ी सरकार बनाई.
केंद्रीय गृह मंत्री अमति शाह (Amit Shah) ने मंगलवार (27 फरवरी) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) यह परिवर्तन लेकर आए हैं कि आज कैश की जगह सब्जी वाले मोबाइल से पेमेंट लेते हैं. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले किसी ने इसकी कल्पना नहीं की होगी लेकिन पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया का सपना साकार किया.
टीवी9 के सत्ता सम्मेलन कार्यक्रम में सरकार के 10 सालों की उपलब्धि गिनाते हुए अमित शाह ने यह बयान दिया. उन्होंने कहा, 'हम जनधन लाए, आधार लाए और मोबाइल, जैम ट्रिनिटी से हमने डिजिटल इंडिया को साकार किया. कोई इस देश में 10 साल पहले कल्पना नहीं करता था कि सब्जी वाली ठेले पर आपको कहेगी साहब मोबाइल से पेमेंट करो कैश नहीं लिया जाता है. ये परिवर्तन नरेंद्र भाई लाए.'
जनता के लिए जो अच्छे हों ऐसे फैसले लिए, बोले अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने कभी जनता को अच्छे लगे, ऐसे फैसले नहीं लिए हैं, जनता के लिए अच्छे हों ऐसे फैसले लिए हैं. इन दोनों में बड़ा अंतर होता है. आपको एक-एक करके बताते हैं. उन्होंने आगे कहा, 'सबसे पहले वन रैंक वन पेंशन का फैसला हमने लिया, जो 40 सालों से हमारी सेना के जवानों की मांग थी. कोई एडवाइज नहीं करता था. मोदी जी ने हिम्मत से फैसला लिया.'
नोटबंदी पर क्या बोले अमित शाह
डिमोनेटाइजेशन की बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव सिर पर थे. ऐसे में भी हमने नोटबंदी का फैसला लिया. 2017 में चुनाव था और 2016 में नोटबंदी हुई. उन्होंने कहा, 'सब लोग बोलते थे बहुत बड़ी गलती हो गई. उसके बाद भी 325 सीट जीतकर सबसे बड़ी सरकार 2017 में बनाई. इसके बाद जीएसटी लाए, सब लोग कहते थे उल्टा पड़ जाएगा. आज एक देश एक कर की कल्पना हमने साकार कर ली है. पूरी दुनिया आश्चर्चकित होकर देख रही है कि 130 करोड़ की आबादी वाले देश में जीएसटी जैसा कानून कैसे लॉन्च हो गया.'
अमित शाह ने कहा कि जब हमने एनपीए पर कठोर कार्रवाई करनी शुरू की तो सब कहते थे इंडस्ट्री बिखर जाएगी, इकोनॉमी बिखर जाएगी. आज भारत के सार्वजनिक और प्राइवेट बैंकों की बैलेंस शीट विश्व के सब बैंकों की बैलेंस सीट में भारत की सबसे अच्छा है.'
यह भी पढ़ें:-
49 रुपये में मिला चार दर्जन अंडे खरीदने का ऑफर, महिला ने किया ऑनलाइन पेमेंट तो आ गया 48 हजार के भुगतान का मैसेज