PM Modi Security Breach: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- ये अस्वीकार्य है और...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में हुई चूक पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा है कि यह अस्वीकार्य है और जवाबदेही तय की जाएगी.
![PM Modi Security Breach: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- ये अस्वीकार्य है और... Amit Shah on PM Modi Security Breach in Punjab PM Modi Security Breach: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- ये अस्वीकार्य है और...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/e98d2e5d7a8e47482cc364dec6b0ba3b_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Security Breach in Punjab: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में हुई चूक पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा है कि इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है और जवाबदेही तय की जाएगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस मामले में पंजाब में हुई सुरक्षा चूक को लेकर गृह मंत्रालय ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. अमित शाह ने कहा, ''पंजाब में आज हुई कांग्रेस-निर्मित घटना इस बात का ट्रेलर है कि यह पार्टी कैसे सोचती और काम करती है. लोगों द्वारा कांग्रेस को बार-बार नकारे जाने से यह पार्टी उन्माद के रास्ते पर चली गई है. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को भारत के लोगों से अपने किए के लिए माफी मांगनी चाहिए.''
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) आज पंजाब में थे. उन्हें फिरोजपुर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास करने के बाद एक रैली को संबोधित करना था. वह सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए उस वक्त फंस गए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को रोक दिया. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक करार दिया है. मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा की योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही जानकारी दे दी गई थी.
The Ministry of Home Affairs has sought a detailed report on today’s security breach in Punjab. Such dereliction of security procedure in the Prime Minister’s visit is totally unacceptable and accountability will be fixed.
— Amit Shah (@AmitShah) January 5, 2022
पीएम मोदी जब रैली रद्द होने के बाद बठिंडा में एयरपोर्ट पर लौटे तो उन्होंने एयरपोर्ट पर अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम (चरणजीत सिंह चन्नी) को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया.
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा है कि पीएम मोदी को लौटकर जाना पड़ा इसके लिए हमें खेद है. उन्होंने बताया कि रात को प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटा दिया गया था. चन्नी ने कहा कि हम अपने पीएम का सम्मान करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हुई और न ही हमले जैसी कोई स्थिति थी.
Punjab में PM Modi की सुरक्षा में चूक के मामले पर CM चरणजीत सिंह चन्नी ने क्या कुछ कहा? जानिए सब कुछ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)