1. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक का राज्य के दर्जे से कोई संबंध नहीं है और सही वक्त पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा. आज लोकसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक पारित हुआ. उन्होंने कहा कि इस विधेयक में ऐसा कहीं भी नहीं लिखा है कि इससे जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा. https://bit.ly/3pqnxtT
2. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के नागौर में कहा कि अगर संसद में खड़े होकर मैंने गलती की है, तो वो गलती मैं बार-बार करूंगा. उन्होंने कहा कि हमारे 200 किसान शहीद हो गए, लेकिन संसद में 2 मिनट के लिए सांसद मौन में खड़े नहीं हुए. तो मैंने सोचा कि मैं 2 मिनट के लिए अपने भाषण के बाद मौन में खड़ा हो जाउं, लेकिन न कोई मंत्री खड़ा हुआ और न ही कोई बीजेपी का सांसद. इन्होंने दुनिया के सामने किसानों का अपमान किया. https://bit.ly/3dduP1o
3. 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले में हुई हिंसा के आरोपी एक्टर दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को आज लाल किले ले जाया गया. लाल किले में दोनों की मौजूदगी की जांच के लिए उन्हें क्राइम ब्रांच की टीम वहां लेकर पहुंची. क्राइम ब्रांच की टीम करीब एक घंटे वहां रुकने के बाद निकल गई. क्राइम ब्रांच का मकसद घटनास्थल पर क्राइम सीन को रिक्रिएट करना था. दीप और इकबाल 7 दिन की रिमांड पर हैं. https://bit.ly/3alZ5FL
4. राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने बीजेपी में शामिल होने के संकेत दिए हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, "मैं बीजेपी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो दुनिया की एक बड़ी पार्टी है. उन्होंने मेरा खुलकर स्वागत किया. आने वाले दिनों में बीजेपी में जाने का विचार करेंगे. हमारे जहां विचार मिलते हों, वहां चले जाना चाहिए." https://bit.ly/3ahh8Nd
5. लोकसभा का 29 जनवरी से शुरू हुआ बजट सत्र का पहला चरण आज पूरा हो गया. अब आठ मार्च से बजट सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू होगा. निचले सदन में आज बजट पर वित्त मंत्री का जवाब होने, जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक पारित करने और शून्यकाल के दौरान सदस्यों के लोक महत्व के मुद्दे उठाने के बाद शाम करीब सवा पांच बजे बैठक स्थगित कर दी गई. https://bit.ly/3rNTjlY
IND vs ENG 2nd Test Day 1 Highlights: रोहित के नाम रहा पहला दिन, इंडिया ने बनाए 300 रन, रहाणे ने भी जड़ा अर्धशतक https://bit.ly/3bhIke7
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.
जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा कब ? संसद में मौन रखने पर राहुल ने क्या कहा? और दीप सिद्धू को लाल किले ले जाया गया | पढ़ें बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज़
Updated at:
13 Feb 2021 07:26 PM (IST)
26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले में हुई हिंसा के आरोपी एक्टर दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को आज लाल किले ले जाया गया. लाल किले में दोनों की मौजूदगी की जांच के लिए उन्हें क्राइम ब्रांच की टीम वहां लेकर पहुंची. क्राइम ब्रांच की टीम करीब एक घंटे वहां रुकने के बाद निकल गई.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -