(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गन्ना किसानों का जिक्र कर अमित शाह ने की PM मोदी की तारीफ, कह दी ये बड़ी बात
Amit Shah Praises PM Modi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने और फ्लड मैनेजमेंट तथा बॉर्डर मैनेजमेंट के लिए धनराशि आवंटित होने पर PM मोदी की सराहना की है.
Amit Shah On PM Modi: केंद्र सरकार ने गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने की घोषणा की है. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना की है. गुरुवार (22 फरवरी) को अमित शाह ने ट्वीट कर पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसान कल्याण को समर्पित मोदी सरकार ने देश के गन्ना किसानों को आगामी सीजन के लिए अनुपम सौगात दी है. केंद्रीय कैबिनेट ने चीनी मिलों द्वारा 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 के बीच गन्ने की खरीद के FRP में 8 प्रतिशत की वृद्धि कर 340 रुपये प्रति क्विंटल FRP तय की है."
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में किसान कल्याण को समर्पित मोदी सरकार ने देश के गन्ना किसानों को आगामी सीजन के लिए अनुपम सौगात दी है। केंद्रीय कैबिनेट ने चीनी मिलों द्वारा 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 के बीच गन्ने की खरीद के FRP में 8 प्रतिशत की वृद्धि… pic.twitter.com/HnIyRfijEq
— Amit Shah (@AmitShah) February 22, 2024
सीमा प्रबंधन और फ्लड मैनेजमेंट के लिए भी बड़ी धनराशि
अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि देश के 5 करोड़ से अधिक गन्ना किसानों के हित में लिए गए इस फैसले के लिए मैं पीएम मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फ्लड मैनेजमेंट और बॉर्डर एरिया कार्यक्रम के लिए 4100 करोड़ रुपये की राशि केंद्र सरकार की ओर से आवंटित करने की मंजूरी मिलने पर भी खुशी जताई. उन्होंने इसके लिए भी पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना की है.
A heartfelt thanks to PM Shri @narendramodi Ji for approving the continuation of the centrally sponsored Scheme- “Flood Management and Border Areas Programme (FMBAP)” with a total outlay of ₹4,100 crore.
— Amit Shah (@AmitShah) February 22, 2024
The Modi government is committed to the security of every citizen. pic.twitter.com/5c2HDEqARK
केंद्र सरकार ने की है 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी
दरअसल किसानों के दिल्ली चलो मार्च के बीच केंद्र सरकार ने गन्ना खरीद को लेकर बड़ा फैसला किया है. बुधवार (21फरवरी) को हुई केंद्र की कैबिनेट बैठक में गन्ना खरीद की कीमत 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने को मंजूरी दी है. गन्ना खरीद की कीमत को 315 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगी. सरकार के इस फैसले पर खुद पीएम मोदी की भी प्रतिक्रिया आई है. पीएम मोदी ने कहा है कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.
आपको बता दें कि इस मंजूरी के साथ, चीनी मिलें गन्ने की एफआरपी 10.25 प्रतिशत की वसूली पर 340 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करेंगी. वसूली में प्रत्येक 0.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ, किसानों को 3.32 रुपये की अतिरिक्त कीमत मिलेगी, जबकि वसूली में 0.1 प्रतिशत की कमी पर समान राशि की कटौती की जाएगी.
ये भी पढ़ें:UP News: 'राम की प्राण प्रतिष्ठा एक पाखंड...', स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर पर फिर दिया बयान