ड्रग्स कितनी बड़ी समस्या है, आखिर केंद्र सरकार के एक्शन में होने के पीछे वजह क्या?
Amit Shah On Drugs: नशा आने वाली पीढ़ियों को कमजोर करता है. इसने लाखों परिवारों को बर्बाद कर दिया है. इससे देश में आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है.
Amit Shah On Drugs In Lok Sabha: ड्रग्स तस्करी से भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया परेशान है. यह सभी देशों के लिए एक बेहद ही गंभीर और बड़ी समस्याओं में से एक है. भारत में भी आए दिन ड्रग्स की खेप बरामद होने की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में केंद्र सरकार के लिए यह एक गंभीर विषय बन गया है. यही कारण है कि बीते दिन यानी बुधवार (21 दिसंबर) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में भी इस मुद्दे को उठाया. शाह ने कहा कि नशा हमारी नस्लों को बर्बाद कर रहा है. नशीले पदार्थों की तस्करी से होने वाली आय से आतंकियों को मदद मिलती है.
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार लगातार ड्रग्स जैसी बड़ी समस्या से निपटने की योजनाएं बना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नशा मुक्त भारत का संकल्प देश के सामने रखा और गंभीरतापूर्वक इस देश में नशे के खिलाफ बहुत सारी कार्रवाई हुई हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मोदी सरकार ड्रग्स के कारोबार पर जीरो टॉलरेंस रणनीति पर काम कर रही है. ड्रग्स का प्रचार प्रसार हमारी नस्लों को खराब करता है.
कितनी बड़ी है ड्रग्स की समस्या
ड्रग्स हमेशा से देश के लिए एक बड़ी समस्या रहा है. अमित शाह ने कहा कि नशा आने वाली पीढ़ियों को कमजोर करता है. इसने लाखों परिवारों को बर्बाद कर दिया है और समाज में विभिन्न बुराइयों को जन्म दिया है. नशा देश की अर्थव्यवस्था को भी बर्बाद कर देता है. यहां तक कि इससे होने वाले मुनाफे से आतंक को बढ़ावा मिल रहा है, जो एक गंभीर समस्या है.
ड्रग्स को लेकर क्यों एक्शन में केंद्र
अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार ने पूरे राज्यों में ड्रग नेटवर्क की मैपिंग की है. अपराधी कितना भी बड़ा क्यों न हो, अगले दो सालों में ऐसी स्थिति आएगी कि वे सलाखों के पीछे होंगे. 2014 में बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद से केंद्र देश में नशीले पदार्थों के खतरे को खत्म करने के लिए कार्रवाई कर रहा है. शाह ने कहा कि नशीले पदार्थों के व्यापार से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल कुछ देश भारत में आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए कर रहे हैं. उन्होंने सदन को विश्वास दिलाया कि मोदी सरकार की ऐसी गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है और उन्हें समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
'पाकिस्तान के साथ अब कोई व्यापार नहीं'
शाह ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अब कोई व्यापार नहीं है, इसलिए सीमा के रास्ते ड्रग्स आने का सवाल ही नहीं उठता. हालांकि, इससे समस्याएं खत्म नहीं होती हैं. ड्रग ड्रोन, तस्करी, सुरंगों, बंदरगाहों और हवाई अड्डों से आता है. शाह की टिप्पणी पंजाब के बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल की तरफ से राज्य में आप सरकार पर हमला करने के लिए संसद में मुद्दा उठाए जाने के एक दिन बाद आई है. उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के अधिक सेवन के कारण पंजाब के युवा नष्ट हो रहे हैं और यह खतरा अब धीरे-धीरे देश के अन्य हिस्सों जैसे हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में फैल रहा है.
ये भी पढ़ें: