नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग का मुद्दा गर्म होता नजर रहा है. रिठाला विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए नुक्कड़ सभा करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने जनता के बीच शाहिन बाग और जेएनयू के टुकड़े-टुकड़े गैंग का मुद्दा उठाया. अमित शाह ने आरोप लगाया की यही इस आम आदमी पार्टी का वोट बैंक है.


अमित शाह ने कहा, "दो साल पहले जेएनयू में नारे लगे भारत तेरे टुकड़े होंगे. प्रधानमंत्री ने इन नारे लगाने वालों को उठाकर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया. एक साल से कोर्ट केजरीवाल सरकार के पास पर्सीक्यूशन की इजाजत मांग रही है और यह दिल्ली सरकार भारत मां के टुकड़े करने वालों को नारे लगाने वालों को प्रॉसीक्यूशन की मंजूरी नहीं दे रही है. जब तक इनको पर्सीक्यूशन की इजाजत नहीं मिलती है सजा नहीं मिल सकती है. केजरीवाल दिल्ली की जनता को बताएं कि इन टुकड़े-टुकड़े करने वाले गैंग को प्रॉसिक्यूशन की इजाजत दे रहे हो या नहीं."


कांग्रेस-आप फैला रही मुसलमानों में भ्रम


इतना ही नहीं अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी मुसलमानों में भ्रम फैलाकर पूरी दिल्ली में दंगे करा रही है. किसने बसें जलाई, किसने गाड़ियां जलाईं मालूम है या नहीं. अमित शाह ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा, आप कहते थे कि हम शाहिन बाग वालों के साथ हैं हिम्मत है, तो वहां जाकर बैठो और फिर दिल्ली की जनता यह फैसला करेगी कि वहां बैठने वालों को दिल्ली की सत्ता सौंपनी है या नरेंद्र मोदी को सत्ता सौंपनी है.


कश्मीर से धारा 370 और 35 A का भी किया जिक्र


पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "पीएम मोदी ने सत्तर साल की समस्या का समाधान कर दिया. 370 और 35A के रहते कश्मीर भारत का अंग नहीं बन सकता था. 70 साल से इस जवाहर लाल नेहरू एंड कंपनी ने धारा 370 लगाई थी. राहुल बाबा एंड कंपनी भी इसका विरोध कर रही थी कि मत हटाओ, लेकिन पीएम मोदी ने धारा 370 और 35A को उखाड़ फेंक दिया है."


अमित शाह ने केजरीवाल पर लगाया झूठे वादे का आरोप


अमित शाह ने सभा में कहा, "किसी को शुद्ध पानी पिलाने का अवार्ड मिलता है, किसी को अच्छे रोड बनाने का अवार्ड मिलता है, किसी को बिजली की स्थिति सुधारने का अवार्ड मिलता है, किसी को ग्रामीण राज्य में कृषि का अवार्ड मिलता है, किसी को स्वास्थ्य का अवार्ड मिलता है, किसी को उद्योग में राज्य को आगे बढ़ाने का अवार्ड मिलता है लेकिन केजरीवाल सरकार को इन पांच सालों में कोई भी एक अवार्ड तक नहीं मिला. केजरीवाल सरकार ने जो भी वादे किए उन्हें पूरा नहीं किया.


ये भी पढ़ें


दिल्ली चुनाव: शाहीन बाग के मुद्दे को क्यों भुनाने में जुटी है बीजेपी, यह है इसकी वजह

दिल्ली चुनाव: मेगा प्लान के तहत बीजेपी करेगी 5000 सभाएं, PM मोदी भी कर सकते हैं दो रैली