Amit Shah Rally LIVE: अमित शाह ने जेपी नड्डा पर हमले के लिए TMC को ठहराया ज़िम्मेदार, कहा- यहां राजनीतिक हिंसा चरम पर है
Amit Shah West Bengal Rally LIVE Updates: पश्चिम बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का आज दूसरा दिन है. बंगाल दौरे के पहले दिन अमित शाह की मौजूदगी में ममता बनर्जी की पार्टी छोड़ चुके और पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने बीजेपी का दामन थाम लिया. सांसद सुनील मंडल, पूर्व सांसद दशरथ तिर्की और 10 MLA ने भी बीजेपी जॉइन कर ली. इनमें 5 विधायक तृणमूल कांग्रेस के हैं.
LIVE
Background
कोलकाता: गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे से प्रदेश का सियासी पारा गरमा गया है. आज गृह मंत्री का बंगाल दौरे का दूसरा दिन है. तृणमूल कांग्रेस से एक दिन में सर्वाधिक नेताओं के पार्टी छोड़ने के घटनाक्रम में शनिवार को दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी, पांच विधायक और एक सांसद समेत 34 अन्य नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा का झंडा थाम लिया.
शाह ने इस मौके पर दावा किया कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव आने तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी पार्टी में अकेली रह जाएंगी. वहीं तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने भी आशंका जताई कि आने वाले समय में और पार्टी नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं. तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार 1998 में ममता बनर्जी द्वारा कांग्रेस से अलग होकर नयी पार्टी बनाए जाने के बाद से एक दिन में यह सर्वाधिक तृणमूल नेताओं का पलायन है.
पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों के बाद से तृणमूल कांग्रेस के 10 विधायक और कांग्रेस और माकपा के एक-एक विधायक भाजपा के खेमे में जा चुके हैं. हालांकि इनमें से किसी ने विधानसभा की सदस्यता नहीं छोड़ी.
अमित शाह का आज का कार्यक्रम
- 10 बजे, कोलकाता के वेस्टीन होटल से वीरभूम के लिए रवाना होंगे.
- 11 बजे से 12.40 बजे वीरभूम के विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांति निकेतन जाएंगे- यहां रवींद्र भवन में गुरु रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. विश्वविद्यालय के संगीत भवन जाएंगे और वहीं पर बांग्लादेश भवन सभागार में संबोधन देंगे.
- 12.55 से 1.45 बजे- बीरभूम के श्यामबती, पारुलदंगा में बाउल गायक परिवार के साथ भोजन करेंगे.
- 2 बजे रोड शो 4 बजे तक- अमित शाह बोलपुर में स्टेडियम रोड स्थित हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक रोड शो करेंगे. 1 किलोमीटर का रोड शो है.
- 4.45 बजे वह केमिला कुटीर रिसॉर्ट में प्रेस वार्ता करेंगे.
- 5.45 बजे रिसोर्ट से दुर्गापुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो जाएंगे.
बीजेपी में शामिल होते ही शुभेंदु अधिकारी ने TMC पर हमला किया. उन्होंने तृणमूल के कार्यकर्ताओं को खत लिखकर उनका समर्थन मांगा. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी में लोकतंत्र नहीं बचा है वो आत्म सम्मान के लिए बीजेपी में आए हैं. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल की हालत बहुत खराब है. अगर यहां की हालत सुधारनी है तो यहां की बागडोर पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें-
किसान आंदोलन का 25 वां दिन, आंदोलन में शहीद किसानों की याद में आज श्रद्धांजलि कार्यक्रम