अमित शाह, रविशंकर प्रसाद और कनिमोझी ने दिया राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा
अमित शाह, रविशंकर प्रसाद और कनिमोझी ने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. तीनों नेता लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं.
नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा के पद से इस्तीफा दे दिया है. दोनों नेता पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं. इससे पहले अमित शाह गुजरात से तो रविशंकर प्रसाद बिहार से जीतकर राज्यसभा पहुंचे थे.
इस लोकसभा चुनाव में अमित शाह गुजरात के गांधीनगर क्षेत्र से जीतकर संसद पहुंचे हैं. यह सीट बीजेपी के लिए परंपरागत सीट मानी जाती है. यहां से अमित शाह 5,57,014 वोट से जीतकर संसद पहुंचे हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और कांग्रेस के उम्मीदवार सीजे चावड़ा को हराया है.
रविशंकर प्रसाद पटना साहिब सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा को मात देकर लोकसभा पहुंचे हैं. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को 2,84,657 वोट से हराकर लोकसभा पहुंचे हैं. इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब सीट से बीजेपी के सांसद थे.
लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कनिमोझी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह तमिलनाडु के थुथुकुडी सीट से जीतकर लोकसभा पहुंची है. कनिमोझी 3,47,209 वोट से जीतकर लोकसभा पहुंची हैं.
बेंगलुरु: 'सिंघम' नाम से मशहूर डीसीपी अन्नामलाई ने दिया इस्तीफा, राजनीति में जाने की अटकले हुई तेज