चेन्नई: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह निवार की दोपहर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. उनका स्वागत मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम और अन्य मंत्रियों ने किया. तमिलनाडु बीजेपी के नेताओं ने भी हवाईअड्डे पर शाह की अगवानी की. उनकी यह यात्रा बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद हो रही है.
वहीं हवाईअड्डे के बाहर सड़क किनारे खड़े बीजेपी और एआईएडीएमके कैडरों को देखकर शाह सड़क तक चलकर आए और अपने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. आज वे पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे. इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
अमित शाह शाम 4 बजे कलैवनार अरंगम में आयोजित सरकारी समारोह में 67 हजार करोड़ रूपए की लागत वाले विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम भी मौजूद रहेंगे.
डेढ़ घंटे के कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री तिरवल्लूर जिले में 380 करोड़ रूपए की लागत से बने थेरवोय कंडिगयी बांध का लोकार्पण और 61 हजार 843 करोड़ रूपए के अनुमानित व्यय वाले चेन्नई मेट्रो रेल के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद शाम 6.30 बजे बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
गुजरात: कार और ट्रक के बीच टक्कर, भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत