Amit Shah Tirupati Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार शाम आंध्र प्रदेश पहुंचे. गृह मंत्री के स्वागत के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी अधिकारियों के साथ तिरुपति एयरपोर्ट पहुंचे थे. तिरुपति में रविवार को दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की 29वीं बैठक होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी, लक्षद्वीप और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं. तेलंगाना की तरफ से गृहमंत्री महमूद अली और मुख्य सचिव सोमेश कुमार इस बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में सीमा विवाद, सुरक्षा और बुनियादी ढांचे से संबंधित मामले जैसे सड़क, परिवहन, उद्योग, पानी और बिजली सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
गृह मंत्री अमित शाह शनिवार रात को तिरुमला पर्वत पर स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर जाएंगे और भगवान के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना करेंगे. रविवार को अमित शाह नेल्लूर जिले के वेंकटाचलम जाएंगे, जहां उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा अयोजीत एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
फिर दोपहर को वापस तिरुपति लौटकर होटल ताज में आयोजित दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की 29वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. फिर उसी दिन रात को दिल्ली वापस लौट जाएंगे.