Amit Shah Reaction On PM Modi: अपने तीन दिवसीय अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए पीएम मोदी का वहां के राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत हुआ. पीएम मोदी के व्हॉइट हाऊस में हुए स्वागत से गदगद देश के गृहमंत्री अमित शाह ने इसे पीएम मोदी की कूटनीति और वैश्विक संबंधों की जीत बताया है. उन्होंने कहा, ये भारत के दुनिया में बढ़ते हुए प्रभाव का प्रमाण है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर पीएम के स्वागत का वीडियो साझा करते हुए कहा,"प्रधानमंत्री का व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत उनके कूटनीतिक सिद्धांतों की सफलता को रेखांकित करता है, देश में जनता के नेता और वैश्विक मंच पर करिश्माई राजनेता मोदी को जो सम्मान दिया गया वह सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत है."
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने स्वागत समारोह का एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, "मुझे याद नहीं है कि विश्व के किसी भी नेता को व्हाइट हाउस में इस तरह का स्वागत मिला हो." केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने भी वीडियो क्लिप ट्वीट किया और कहा, गर्व महसूस कर रहा हूं.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत- अमेरिका समेत दुनिया के कई अन्य मामलों पर भी अपनी बेबाकी से राय रखी. उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में कहा कि यह युद्ध का नहीं बल्कि संवाद और कूटनीति का युग है और रक्तपात और मानवीय पीड़ा को रोकने के लिए जो कुछ भी हो सकता है सभी को करना चाहिए. अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आतंकवाद का भी उल्लेख किया और कहा कि यह आज भी पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है.