(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amit Shah On Ram Mandir: 'अगली रामनवमी में रामलला अस्थाई मंदिर में नहीं होंगे बल्कि...', बोले अमित शाह
Ayodhya Ram Mandir: रामनवमी के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह हरिद्वार पहुंचे. यहां पतंजलि विश्वविद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राममंदिर को लेकर बयान दिया है.
Amit Shah Remark Over Ayodhya Ram Mandir: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के हरिद्वार में अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. गुरुवार (30 मार्च) को वो हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ के पतंजलि विश्वविद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे. गृह मंत्री शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगली रामनवमी में रामलला अस्थाई मंदिर में नहीं होंगे.
अमित शाह का पूरा बयान
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ''राम जन्मभूमि का मसला बाबर के समय से लटका हुआ था, भटका हुआ था. सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया और भव्य रामलला का मंदिर बन रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि अगली रामनवमी में रामलला अस्थाई मंदिर में नहीं होंगे, बल्कि अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे, पूरे विश्व को आशीर्वाद देंगे.''
धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को लेकर सरकार के काम
गृह मंत्री शाह ने इस अवसर पर अन्य धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण स्मारकों को लेकर सरकार के कामों को भी गिनाया. उन्होंने कहा, ''औरंगजेब का तोड़ा हुआ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर फिर से एक बार बनाया. उसे पुनर्जीवित किया गया. केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, गुजरात में सोमनाथ का मंदिर फिर से सोने का बन रहा है. पावागढ़ के मंदिर में शक्तिपीठ को पुनः प्रतिष्ठित किया, ढेर सारे हिंदू धर्म के मानचिन्हों को मोदी जी ने फिर से प्रस्थापित करने का कार्य किया.''
कांग्रेस पर शाह का निशाना
गृह मंत्री शाह ने इसी के साथ परोक्ष रूप से कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''...एक परिवार के इर्द-गिर्द जो हमारी आजादी की लड़ाई सिमट कर रह गई थी... उन्होंने (पीएम मोदी) सरदार पटेल का स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, दुनिया में सबसे बड़ा पुतला लौह पुरुष का लोहे का बनाकर सरदार पटेल को अमर करने का काम किया है. डॉक्टर अंबेडर के सभी स्मृति स्थानों को एक म्यूजियम में बदला है. उनको गौरवान्वित किया है.'' गृह मंत्री शाह ने इसी के साथ अपने भाषण में योग, संन्यासियों और योग गुरु रामदेव की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की.