'सत्ता में रहते क्यों नहीं जागी अंतरात्मा', सत्यपाल मलिक पर भड़के अमित शाह, बोले- पहले भी दो बार...
Satya Pal Malik CBI Summon: सीबीआई की तरफ से समन भेजे जाने के बाद सत्यपाल ने कहा कि केवल कुछ वेरिफिकेशन के लिए सीबीआई उनके घर आएगी. हालांकि, उनके बयान में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
!['सत्ता में रहते क्यों नहीं जागी अंतरात्मा', सत्यपाल मलिक पर भड़के अमित शाह, बोले- पहले भी दो बार... amit shah remark on satya pal malik says why he did not speak when he was governor of jammu kashmir 'सत्ता में रहते क्यों नहीं जागी अंतरात्मा', सत्यपाल मलिक पर भड़के अमित शाह, बोले- पहले भी दो बार...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/22/e9c60ea6a834f7ea13a6a1ee553c35421682151866062539_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amit Shah Remark On Satya Pal Malik: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) को सीबीआई (CBI) ने तलब किया है. जम्मू कश्मीर में उनके राज्यपाल रहते हुए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश के मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी. अब इन सबके बीच राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस का आरोप है कि उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर सवाल खड़े किए इसलिए उन्हें समन भेजा गया. वहीं, अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इन आरोपों पर पलटवार किया है.
इंडिया टुडे के एक विशेष कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने सत्यपाल मलिक के पुलवामा वाले बयान का पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी से अलग होने के बाद ही उन्हें ये सारी बातें क्यों याद आने लगीं. उनकी आत्मा उस वक्त क्यों नहीं जागी जब वह सत्ता में बैठे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ऐसा कुछ नहीं किया जिसे छिपाना पड़े.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि केंद्र के "ढुलमुल रवैये" के कारण पुलवामा त्रासदी हुई, क्योंकि सेना को केंद्र सरकार की तरफ से सैनिकों की हवाई आवाजाही से वंचित कर दिया गया था. अब कांग्रेस का आरोप है कि इसी बयान की वजह से उन्हें तलब किया गया. कांग्रेस और आप नेताओं ने भी इस मामले में केंद्र सरकार को घेरा था.
'केंद्र ने नहीं सीबीआई ने भेजा समन'
इसपर अमित शाह ने कहा कि सत्यपाल मलिक को भेजा गया समन सीबीआई की तरफ से था, नाकि केंद्र सरकार की तरफ से. सीबीआई पहले भी उन्हें दो या तीन बार तलब कर चुकी है. वह बस ऐसे बयान देकर जनता को भ्रम में डालने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता में न होने पर ही अंतरात्मा क्यों जाग जाती है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)