श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्री का पदभार संभालने के बाद उनका प्रदेश का यह पहला दौरा है. शाह के साथ केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा समेत गृह मंत्रालय के उच्चाधिकारियों की टीम भी पहुंची है.
जम्मू-कश्मीर पहुंचकर शाह ने नेहरू गेस्ट हाउस में बैठक की. उन्होंने यूनिफाइड कमाण्ड के सदस्य विभागों के उच्चाधिकारियों से वन टू वन किया. सूत्रों से मुताबिक गृह मंत्री ने डीजी जे एन्ड के पुलिस, बीएसएफ डीजी, सीआरपीएफ डीजी, आर्मी के उधमपुर कमांडर, चीफ सेक्रेटरी जे एंड के के साथ भी बातचीत की.
सभी अधिकारियों से शाह ने एक ही बात कही, हर हाल में कश्मीर के हालात सुधारे जायें. उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यहां देश विरोधी गतिविधियां बर्दास्त नहीं की जाएंगी.
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, राज्यपाल के सलाहकार के. विजय कुमार, प्रदेश के मुख्य सचिव बी. वी. आर सुब्रह्मण्यम, प्रदेश पुलिस के प्रमुख दिलबाग सिंह और इंटेलीजेंस ब्यूरो के संयुक्त निदेशक राहुल रसगोत्रा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर शाह की अगवानी की. शाह आगामी अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा समीक्षा बैठक को भी संबोधित करेंगे. इस साल अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से आरंभ होगी और यात्रा की समाप्ति 15 अगस्त को होगी.
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ बोले- धार्मिक स्वतंत्रता के पक्ष में मज़बूती से बोलना चाहिए
यह भी देखें