Amit Shah: 'पहले नीतियां जाति के आधार पर बनाई जाती थीं, लेकिन हमने..,' विपक्ष पर बरसे अमित शाह
Amit Shah इन दिनों चुनावों में व्यस्त हैं और हर मौके पर विपक्ष को आड़े हाथों ले रहे हैं. इस बार उन्होंने वंशवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण के मुद्दे पर तमाम विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है.
Amit Shah In Bengaluru: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (23 फरवरी) को बेंगलुरु में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की खूब सराहना की. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में "जातिवाद, वंशवादी शासन, तुष्टिकरण" को समाप्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि पहले देश में नीतियां जाति के आधार पर बनाई जाती थीं और वंशवाद के आधार पर अवसर दिए गए थे.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "सामाजिक-आर्थिक स्पेक्ट्रम ने जातिवाद, तुष्टिकरण और वंशवाद के सदियों पुराने शासन को खत्म कर दिया है. यह पिछले नौ वर्षों में भारत की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है. पहले नीतियां जाति के आधार पर बनाई जाती थीं, वंशवाद के आधार पर अवसर दिए जाते थे और तुष्टिकरण के लिए बजट आवंटन किया जाता था."
'हमने लोगों को खुश करने के लिए कोई फैसला नहीं लिया'
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने इन बुराइयों को समाप्त किया और यह भारत के लिए एक बड़ा बदलाव था. हमने कभी भी लोगों को खुश करने के लिए फैसले नहीं लिए, लेकिन हमने ऐसे फैसले लिए जो लोगों के लिए अच्छे थे." सभा में अमित शाह ने लोगों से पार्टी और उसके नेता दोनों पर विचार करने के बाद मतदान करने का आग्रह किया.
अमित शाह ने आगे कहा, "अगर आप किसी व्यक्ति को वोट देते हैं तो आप अपने नेता को चुनने में गलती कर सकते हैं, लेकिन अगर आप पार्टी और उसके नेता दोनों को ध्यान में
रखते हैं तो आप सही सरकार का चयन करने की संभावना रखते हैं." शाह ने कहा कि पार्टियों के नेता वास्तव में व्यक्ति नहीं होते हैं बल्कि वे संस्थाएं होती हैं जो उस पार्टी की विचारधारा से जुड़ी होती हैं जिससे वे संबंधित होते हैं.
'पार्टियों के प्रदर्शन की तुलना जरूर करें'
उन्होंने लोगों से पिछले 75 वर्षों में सभी राजनीतिक दलों के प्रदर्शन की तुलना करने की भी अपील की. अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस हो, कम्युनिस्ट हों, समाजवादी हों या बीजेपी, इन सभी पार्टियों ने बारी-बारी से लंबे समय तक भारत पर शासन किया है. इन पार्टियों के प्रदर्शन से संबंधित हर डेटा सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध है. आपको प्रदर्शन के आधार पर तुलना करनी चाहिए."
'हमने सबसे बेहतरीन काम किया है'
गृह मंत्री ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि बीजेपी ने सभी दलों के बीच और राजनीति के हर पहलू में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, "हमारी राजनीति के किसी भी पहलू को उठाइए और अन्य पार्टियों से हमारी तुलना कीजिए और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आप पाएंगे कि हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया है."