नई दिल्ली: देश के गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए खास इंटरव्यू में दिल्ली में कोरोना की स्थिति से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. अमित शाह राजधानी दिल्ली में कोरोना को लेकर चल रही तैयारी के बारें में बता रहे थे, इस बीच संवाददाता ने कहा, ऐसा लग रहा है गृहमंत्री का सारा काम दिल्ली संभालना हो गया है. इसपर तुरंत शाह ने कहा, 'नहीं, मैं दिल्ली नहीं संभाल रहा. ऐसे गलत शब्द प्रयोग नहीं करना चाहिए. दिल्ली सरकार और एमसीडी भी इसमें हमारे साथ है.'


इसके बाद अमित शाह ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बयान का जिक्र किया. शाह ने कहा, "दिल्ली डिप्टी सीएम ने बयान दिया था कि 31 जुलाई तक दिल्ली में 5.5 लाख कोरोना के मामले होंगे. लेकिन मुझे भरोसा है कि 31 जुलाई तक 5.5 लाख मामले नहीं होंगे. हम अच्छी स्थिति में होंगे. क्योंकि हमने कोरोना होने से पहले ही उसे रोकने के प्रयास पर जोर दिया है."





शाह ने कहा कि ''मैंने 14 तारीख को कॉर्डिनेशन की बैठक की. दिल्ली सरकार, एमसीडी और भारत सरकार के बीच समन्वय के लिए ये बैठक जरूरी थी. भारत सरकार इसमें बहुत मदद कर सकती है. कई विशेषज्ञों की मदद ली जा सकती है. इसलिए कोरोना के खिलाफ व्यापक अभियान के लिए हमने ये बैठक की.''


शाह ने कहा- हमने दिल्ली सरकार को तत्काल 500 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए
गृह मंत्री ने कहा, दिल्ली में 30 जून तक कंटेनमेंट जोन के हर घर का सर्वेक्षण हो जाएगा. हमने टेस्टिंग को काफी बढ़ाया है. बाद में दिल्ली में घर-घर सर्वेक्षण किया जाएगा. हमने दिल्ली सरकार को तत्काल 500 ऑक्सीजन सिलेंडर, 440 वेंटिलेटर दिए हैं. एंबुलेंस के लिए दिल्ली सरकार को कहा है कि प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर आप इनकी जरूरत पूरी कर सकते हैं. आने वाले समय में और मदद भी दिल्ली सरकार को दी जाएगी.


ये भी पढ़ें-
गृह मंत्री अमित शाह बोले- मनीष सिसोदिया के बयान से लोगों में डर था, दिल्ली में Community Transmission का खतरा नहीं
राहुल गांधी के 'सरेंडर मोदी' वाले ट्वीट पर बोले अमित शाह- 1962 से आजतक दो-दो हाथ हो जाएं