Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में 11 नवंबर को होने वाले चुनावों को लेकर प्रदेश का सियासी माहौल गरमाया हुआ है. सभी दलों के नेता वहां पर रैली कर रहे हैं. इसी क्रम में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को हिमाचल (Himachal) के मंडी जिले की करसोग विधानसभा में चुनावी रैली की. इस दौरान अमित शाह ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.


अमित शाह ने हिमाचल की रैली के दौरान कहा कि 2024 तक प्रदेश में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर को कभी बाबर ने अपनी हुकूमत में तोड़ा था लेकिन पीएम मोदी उस मंदिर को बनवा रहे हैं. 


'मौनी बाबा नहीं हैं पीएम मोदी'
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं देवभूमि और वीरभूमि के लोगों को प्रणाम करता हूं. उन्होंने दावा किया कि हिमाचल में बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने काफी काम किया है. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में दिल्ली से लेकर हिमाचल तक मां बेटे के अलावा कोई और दिखाई नहीं पड़ता है. अब इस देश के प्रधानमंत्री मौनी बाबा मनमोहन सिंह नहीं नरेंद्र मोदी हैं. 


हिमाचल प्रदेश सबसे ज्यादा सेना में जवान भेजता है. भारतीय जनता पार्टी राजनीति के अंदर देश की सुरक्षा के लिए है. देश और दुनिया में सम्मान बढ़ाने के लिए है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर की सरकार हिमाचल में बहुत काम किया है. वह देश के गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए काफी काम कर रही है. 


'रिवाज तोड़ेगा हिमाचल'
विपक्षियों के पास बस एक ही बात है कि हिमाचल में रिवाज है, एक बार कांग्रेस, एक बार बीजेपी. हिमाचल को नया रिवाज बनाना है- 'एक बार बीजेपी, बार-बार बीजेपी'.  कांग्रेस वालों के पास बस एक ही एजेंडा है, रिवाज है-रिवाज है. राहुल बाबा, कोई रिवाज नहीं है. उत्तराखंड के पहाड़ में रिवाज तोड़ा है, इस बार हिमाचल में भी रिवाज टूटने वाला है.


कांग्रेस अंबेडकर जी का नाम लेती है, लेकिन उन्हें पूरा जीवन परेशान करने का काम किया.  बीजेपी ने 14 अप्रैल को राष्ट्रीय समरसता दिवस और 20 नवंबर को संविधान दिवस बनाया.  मऊ, लंदन, नागपुर, दिल्ली और मुंबई में अंबेडकर जी का स्मारक बनाने का काम बीजेपी की सरकार ने किया. 


'कांग्रेस के लिए टूरिस्ट स्पॉट है हिमाचल'
कांग्रेस (Congress) पार्टी के लिए हिमाचल (Himachal) टूरिस्ट स्पॉट है. मोदी जी के लिए हिमाचल कर्मभूमि है. कोरोना के दौरान देश के 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति प्रति माह मुफ्त राशन पहुंचाने का काम मोदी जी ने किया है. 80 करोड़ लोगों को राशन पहुंचाने वाली दुनिया में अगर कोई एकमात्र सरकार है तो वह बीजेपी (BJP) की मोदी सरकार है.


मोरबी हादसा: एक रात में खोदी 40 कब्र... श्‍मशान से कब्रिस्‍तान तक की रूह कंपाने वाली कहानी