पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ भारत ने लड़ी सबसे सफल जंग: अमित शाह
देश भर आज से कोरोना वैक्सीन के टीकारण की शुरुआत की गई. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस महामारी से कई लोगों की जान गई. उन्होंने कहा कि इस बीमारी के खिलाफ पीएम मोदी की अगुवाई में भारत ने सफल जंग लड़ी है.
नई दिल्ली: देश भर में आज से कोरोना वैक्सीन की शुरूआत की गई है. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने अमित शाह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ दुनिया में सबसे सफल जंग भारत में लड़ी गई. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. हालांकि कोरोना वैक्सीन को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. विपक्ष का कहना है कि बड़े मंत्रियों ने वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई.
वहीं गृह मंत्री ने कहा कि, हम एक साल से ज्यादा समय से कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हैं. इस महामारी से बहुत से लोगों की जान गई.
एक साल से ज्यादा समय से हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। विश्व में बहुत से लोगों की जान गई। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में अगर कोरोना के खिलाफ सबसे सफल जंग कहीं लड़ी गई है तो वो भारत के अंदर लड़ी गई है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/ptn7rNwJ7r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2021
एम्स निदेशक ने लगवाया टीका
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस के खात्मे के लिए देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज देश में कोरोना वायरस को हराने के लिए कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. वहीं टीकाकरण के इस अभियान में एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी कोरोना की वैक्सीन ली. देश में कोरोना वायरस का पहला टीका एम्स, दिल्ली के सफाई कर्मचारी मनीष कुमार को लगाया गया है. वहीं इसके बाद एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी कोरोना वायरस का टीका लगवाया है.
दूसरे देशों को निर्यात की जाएगी वैक्सीन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मौके पर कहा कि, हम लोगों के लिए खुशी की बात है कि वैक्सीनेशन का कार्य आज से शुरू हो गया है. हमने दो स्वदेशी वैक्सीन बना ली हैं और 4 वैक्सीन और आने वाली हैं. ये वैक्सीन केवल भारतवासियों को ही नहीं लगाई जाएंगी बल्कि दुनिया के दूसरे देशों को भी जल्दी ही निर्यात की जाएंगी.
स्वदेशी वैक्सीन केवल भारतवासियों को ही नही लगाई जाएगी बल्कि दुनिया के दूसरे देशों को भी हम निर्यात करने वाले है क्योंकि भारत एक ऐसा देश है जिसने केवल अपनी चिंता नही की है बल्कि सारे विश्व की चिंता की है। pic.twitter.com/y9VHGD6aaU
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 16, 2021
वैक्सीन लेने वाले का स्वागत करें
वहीं दूसरी तरफ, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देशभर में जगह-जगह वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. मेरी सबसे गुजारिश है कि जिनका सूची में नाम नहीं है वे वैक्सीनेशन रूम में न जाएं. वैक्सीनेशन के बाद बाहर आने पर जैसे हमने गुलाब का फूल दिया वैसा एक फूल देकर वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति का स्वागत करें.
ये भी पढ़ें.