Amit Shah On Economy: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज दिल्ली (Delhi) में आयोजित एक क्रार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बनाई हुई नीतियों के कारण पूरी दुनिया पर छाई मंदी का भारत पर कम असर पड़ा है. अमित शाह ने कहा कि भारत आज दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था (Fastest Growing Economy) है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि साल 2022 में 8.2 फीसदी की दर हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं.
अमित शाह ने जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा जो इसे गब्बर सिंह टैक्स कह कर हमारे ऊपर तंज कसते थे, उन गब्बर सिंह को शायद मालूम नहीं है कि जीएसटी का कलेक्शन 1.62 लाख करोड़ को पार कर गया है. अमित शाह ने देश में बढ़ते निर्यात को लेकर अच्छे संकेत दिए. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से लेकर अब तक साल 2022 में सबसे अधिक रिकॉर्ड 421 बिलियन डॉलर का निर्यात हमने किया है.
दुनिया के मुकाबले भारत में मंदी का कम असर
अमित शाह ने बताया कि हमने विश्व के अन्य देशों के मुकाबले मंहगाई पर अंकुश लगा रखा है. हमने श्रीलंका, पाकिस्तान समेत हमारे पड़ोसी देशों यहां तक की अमेरिका (America) के हालात पर भी अपनी नजर बनाई हुई है. अमित शाह ने कहा कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया मंदी के दौर से गुजर रही है.
भारत भी मंदी और महंगाई से जूझ रहा है, लेकिन दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में हमारा देश मंदी से कम प्रभावित हुआ है. अमित शाह ने कहा इज ऑफ डूईंग बिजनेस के मामले में हमारे देश की रैंकिग में सुधार हुआ है. जहां 2014 से पहले देश में स्टार्टअप ना के बराबर थे आज भारत स्टार्टअप का हब बनता जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः-