Fuel Price Drop: केंद्र सरकार ने ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर आम जनता को बड़ी राहत दी है. एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो गए हैं. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार के फैसले की जमकर तारीफ की है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दीपावली का उपहार दिया है. उन्होंने कहा कि इस उपहार से न सिर्फ आम लोगों को राहत मिलेगी बल्कि महंगाई भी कम होगी.
आम लोगों को राहत के साथ महंगाई भी कम
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा,'' प्रधानमंत्री मोदी ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (Excise Duty) घटाकर उनकी कीमत को क्रमशः 5 रुपए और 10 रुपए कम करके दीपावली पर आम जनता को बहुत बड़ी राहत दी है. पीएम मोदी जी द्वारा देशवासियों को दीपावली के इस उपहार से न सिर्फ आम व्यक्ति को राहत मिलेगी बल्कि महंगाई भी कम होगी.''
जनता को राहत पहुंचाने का सराहनीय कार्य
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा,''मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की प्रदेश सरकारों ने भी पेट्रोल और डीजल के दामों में और कमी करके जनता तक और अधिक राहत पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी कीमतों के बाद भी दी गयी ये राहत बहुत ही संवेदनशील निर्णय है.इसके लिए मोदीजी का आभार व्यक्त करता हूं.''
इसके साथ ही एनडीए शासित कई राज्यों में पेट्रोल डीजल पर वैट कम कर दिए गए हैं. जिसके बाद उत्तरप्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर कुल कुटौती 12 रुपए की हो गई है. इसके अलावा हरियाणा में भी वैट में कटौती के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 12 रुपए की कमी आई है. असम, गुजरात, कर्नाटक, गोवा, मणिपुर, त्रिपुरा ने 12 रुपए पेट्रोल और 17 रुपए डीजल पर घटाए हैं. वही बिहार में वैट कम होने के बाद पेट्रोल अब 6.30 और डीजल 11.90 रुपए सस्ता हो गया.
COVID19 Cases Update: देश में पिछले 24 घंटों में 12885 नए कोविड के मामले आए सामने, 461 लोगों की मौत