Amit Shah On Loksabha Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह विश्वास जताया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ही पहले से भी अधिक बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. साथ ही हिंदी पट्टी वाले तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने का दावा भी किया.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स आफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ही लौटेगी.
अमित शाह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी के चुनाव अभियान की देखरेख भी कर रहे हैं. उन्होंने दोनों राज्यों में जीत के साथ ही राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी जीत को लेकर भरोसा जताया है. अमित शाह ने कहा, "तेलंगाना में मतदान होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन जहां तक हिंदी पट्टी के तीन राज्यों - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का सवाल है, मुझे कांग्रेस के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर दिख रही है. मैंने इसे राज्यों के अपने दौरों में प्रत्यक्ष रूप से देखा है."
'राजनीति में, 1+1 हमेशा 2 नहीं होते'
अमित शाह ने कहा, "राजनीति में, 1+1 हमेशा 2 नहीं होता है. गुजरात में हम 1995 से सत्ता में हैं, जबकि मध्य प्रदेश में हम 2003 में सत्ता में आए. फिर भी, हम गुजरात में लगातार विजेता रहे हैं. जो महत्वपूर्ण है वह आपके कार्यकाल की अवधि नहीं है, बल्कि आपने अपनी सरकार में जनता के लिए क्या किया.
'लोकसभा में बनेगी बीजेपी की सरकार'
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के नेतृत्व में बने इंडिया गठबंधन की एकजुटता के बारे में पूछे जाने पर अमित शाह ने कहा, "इस बात में कोई संशय नहीं है कि 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही और अधिक बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी. जो लोग विपक्षी एकजुट के नाम पर साथ हैं, वे राजनीतिक स्वार्थ के लिए एक हुए हैं. जनता सब कुछ समझती है. लोग आजकल समझदार हैं."
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी की किसान निधि की 15वीं किस्त, करोड़ों किसानों के खाते में पहुंचे पैसे