Amit Shah Karnataka Visit: बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है. इसी बीच शनिवार (11 फरवरी) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के पुत्तूर पहुंचे हैं. 


गृह मंत्री अमित शाह ने पुत्तूर (Puttur) में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''मैंने अभी कांतारा देखी है, कांतारा देख कर मुझे पता चला कि ये प्रदेश कितनी समृद्ध परंपराओं का है. देश में बहुत कम क्षेत्र हैं जहां के लोग विषम परिस्थिति के बाद भी खेती से देश को समृद्ध बनाते हैं.'' दरअसल शाह चुनाव में बीजेपी के प्रचार को लेकर कर्नाटक आए हैं. 


'एक को चुनना है'


अमित शाह ने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस को वोट नहीं देना चाहिए है. पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रभक्तों की टोली है तो दूसरी तरफ गांधी परिवार के लिए कर्नाटक को एटीएम बनाने वाली कांग्रेस में से आपको एक को चुनना है. कांग्रेस वालों ने पीएफआई के लोगों को छोड़ने का काम किया तो हमने इसे बैन करने का काम किया.  






'राहुल गांधी सुन लो'


गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि कर्नाटक को बीजेपी ही सुरक्षित रख सकती है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में से आतंकवाद को खत्म करने का काम किया. कांग्रेस और जेडीएस हमें 370 खत्म करने पर कहते थे कि मत हटाओ. शाह ने दावा किया कि इसके पीछे यह कहते थे कि खून की नदिय़ां बहेगी. राहुल गांधी सुन लो मोदी सरकार है खून की नदियों छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई. 


यह भी पढ़ें- Karnataka Election Survey: कर्नाटक में कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा ये सर्वे